मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्किट हाउस में जनता से रूबरू हुए और उनकी जन समस्याएं सुनीं. इस दौरान अधिकतर समस्याएं पंचायतों के पुनर्गठन एवं नगर निगम में शमिल ना होने को लेकर आई थी. वहीं, सीएम ने लोगों को उनकी समस्या का सामाधान करने की बात कही है.
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी के दो दिवसीय प्रवास पर हैं. इसी बीच उन्होंने एक सितंबर को विपाशा सदन में जिला अधिकारियों के साथ क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बल निर्वाचन क्षेत्र में मंडल कार्यकर्ताओं के साथ मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
पंचायत मझवाड़ के झडवास गांव के लोगों ने बताया कि उनकी तहसील बल्ह और विधानसभा क्षेत्र भी बल्ह पड़ता है, लेकिन मझवाड पंचायत तहसील सदर में पड़ती है, जिससे उन्हें हर काम के लिए अपनी पंचायत से 22 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. ऐसे में उन्होंने सीएम से मांग की है कि उनकी कठिनाइयों को देखते हुए पंचायत चुनाव से पहले मोहाल झडवांस को ग्राम पंचायत मझवाड तहसील से काटकर ग्राम पंचायत घटिया शामिल किया जाए.
गौर रहे है कि मंडी में नगर निगम की घोषणा और पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिला में सबसे अधिक 65 पंचायतों का गठन हुआ है, जबकि मंडी को नगर निगम बनाने के लिए राज्य सरकार से हरी झंडी भी मिल चुकी है. इसी के चलते नगर निगम और नई पंचायतों के विरोध और समर्थन में लोगों की आपत्तियां आना शुरू हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: 'फिट इंडिया फ्रीडम' अभियान के तहत दौड़ेगा हिमाचल, मजबूत होगा इम्यून सिस्टम