मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने गृह जिला मंडी के एक दिवसीय दौरे (CM Jairam Thakur in Sundernagar) पर मौजूद हैं. इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिले के सुंदरनगर और नाचन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास कर रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला के समीप अंबा प्रसाद रोटरी चैरिटेबल आंखों के अस्पताल का शिलान्यास (Amba Prasad Rotary Charitable Eye Hospital in Sundernagar) किया. वहीं, उन्होंने बहुतकनीकी कॉलेज सुंदरनगर अलुमन द्वारा दान स्वरूप दी गई एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले के सुंदरनगर में करोड़ों की लागत से बनने जा रहे आंखों के अस्पताल से लोगों को एक बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किया गया है. जिले में आंखों के लिए पहली बार खुलने जा रहे इतने बड़े संस्थान से लोगों को उनके घर द्वार पर सुविधा उपलब्ध होगी.
इस अस्पताल के खुलने से मंडी जिले के साथ-साथ बिलासपुर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति सहित अन्य जिलों के लोगों को भी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अमेरिका जैसे देश में स्वास्थ्य सुविधाएं उच्च प्रकार की उपलब्ध हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण देश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर के रहने वाले एनआरआई अंबा प्रसाद द्वारा आंखों के अस्पताल के लिए 2 करोड़ से अधिक की राशि देने पर उनका आभार प्रदेश सरकार की ओर से व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें: HP Assembly Election: ...तो चुनावी मैदान में उतारे जा सकते हैं भाजपा के कई बड़े चेहरे