सुंदरनगर: मंडी प्रवास के दूसरे दिन सीएम जयराम ठाकुर ने कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए. देर शाम सुंदरनगर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम जयराम ठाकुर ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने जमकर निशाना साधा. प्रदेश में माफिया राज के आरोपों पर सीएम जयराम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर एक बड़ी जिम्मेदारी है. उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. आधारहीन मुद्दों पर अनावश्यक हो-हल्ला करने के बजाय कांग्रेस को एक जिम्मेवार विपक्ष की तरह व्यवहार करना चाहिए.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास प्रदेश सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है. सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है. 2022 में एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी.
बता दें कि 27 जुलाई को मंडी में प्रेस वार्ता कर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि राज्य की भाजपा सरकार माफिया के चंगुल में हैं और दलाल खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंडी में जो दलाल हैं उनका भी सभी को पता है. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर आंखों से काली पट्टी उतार कर देखें, और जनता को गुमराह करना बंद करें.
ये भी पढ़ें: माफिया के चंगुल में सरकार, खुले में घूम रहे हैं दलाल: मुकेश अग्निहोत्री