ETV Bharat / city

आज देश में महंगाई व बेरोजगारी कांग्रेस की देनः जयराम ठाकुर - himachal today news

सीएम जयराम ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हजारों करोड़ के घोटाले कर देश को नुकसान पहुंचाया है, जबकि इसके विपरीत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है.

उपचुनाव
जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 5:30 PM IST

मंडी: महंगाई व बेरोजगारी को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार पर लगातार हमलावर है. अब सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. मंगलवार को बालीचौकी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में कांग्रेस ने लंबे समय तक राज किया है. बहुत से घोटालों में कांग्रेस सरकार और कांग्रेसी नेता शामिल रहे हैं. कांग्रेस के राज में देश को बहुत नुकसान हुआ है और यही कारण है कि आज देश व प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हजारों करोड़ के घोटाले कर देश को नुकसान पहुंचाया है, जबकि इसके विपरीत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है. वहीं, सराज के बसाण में चुनावी जनसभा में जयराम ठाकुर ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.

वीडियो

सीएम जयराम ने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र ने प्रदेश को 6 बार सीएम दिया, वहां की पंचायतें और गांव आज भी सड़क सुविधा से महरूम हैं. पूर्व के सीएम डोडरा क्वार हेलीकॉप्टर से ही जाते रहे, जिस वजह से वहां तक सड़क बनाना ही भूल गए. जयराम ठाकुर ने कहा कि मौजूदा सरकार ने डोडरा क्वार तक सड़क सुविधा पहुंचाने का कार्य किया है और जल्द ही उत्तराखंड के साथ सड़क को मिलाया जाएगा.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जो विकास के कार्य दिवंगत वीरभद्र सिंह 6 बार सीएम रहते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं कर पाए, उससे कहीं ज्यादा विकास कार्य सराज में बीते चार वर्षों से प्रगति पर हैं. CM ने कहा कि उन्होंने खुद 68 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है. सभी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की विकास योजनाएं प्रगति पर हैं. बता दें कि मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के बसाण, बालीचौकी, खनेटी, थाटा और च्यूणी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के लिए समर्थन मांगा.

ये भी पढ़ें : रावण ने भी माता सीता को मजबूर समझा था, लेकिन आगे क्या हुआ वो इतिहास है: विक्रमादित्य सिंह

मंडी: महंगाई व बेरोजगारी को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार पर लगातार हमलावर है. अब सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. मंगलवार को बालीचौकी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में कांग्रेस ने लंबे समय तक राज किया है. बहुत से घोटालों में कांग्रेस सरकार और कांग्रेसी नेता शामिल रहे हैं. कांग्रेस के राज में देश को बहुत नुकसान हुआ है और यही कारण है कि आज देश व प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हजारों करोड़ के घोटाले कर देश को नुकसान पहुंचाया है, जबकि इसके विपरीत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है. वहीं, सराज के बसाण में चुनावी जनसभा में जयराम ठाकुर ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.

वीडियो

सीएम जयराम ने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र ने प्रदेश को 6 बार सीएम दिया, वहां की पंचायतें और गांव आज भी सड़क सुविधा से महरूम हैं. पूर्व के सीएम डोडरा क्वार हेलीकॉप्टर से ही जाते रहे, जिस वजह से वहां तक सड़क बनाना ही भूल गए. जयराम ठाकुर ने कहा कि मौजूदा सरकार ने डोडरा क्वार तक सड़क सुविधा पहुंचाने का कार्य किया है और जल्द ही उत्तराखंड के साथ सड़क को मिलाया जाएगा.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जो विकास के कार्य दिवंगत वीरभद्र सिंह 6 बार सीएम रहते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं कर पाए, उससे कहीं ज्यादा विकास कार्य सराज में बीते चार वर्षों से प्रगति पर हैं. CM ने कहा कि उन्होंने खुद 68 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है. सभी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की विकास योजनाएं प्रगति पर हैं. बता दें कि मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के बसाण, बालीचौकी, खनेटी, थाटा और च्यूणी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के लिए समर्थन मांगा.

ये भी पढ़ें : रावण ने भी माता सीता को मजबूर समझा था, लेकिन आगे क्या हुआ वो इतिहास है: विक्रमादित्य सिंह

Last Updated : Oct 19, 2021, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.