मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को अपनी याददाश्त दुरूस्त करने की नसीहत दी (CM Jairam on Congress) है. मुख्यमंत्री का कहना है कि केंद्र से हिमाचल प्रदेश को मिली मदद और विकास में सहयोग कांग्रेसियों को नहीं दिखाई दे रहा है. वीरवार को मुख्यमंत्री ने मंडी शहर के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में 24 सितंबर को होने वाली देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवा संकल्प रैली की तैयारियों का जायजा (CM Jairam check preparations of PM Modi rally ) लिया.
इस दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के बावजूद देश के प्रधानमंत्री ने प्रदेश को लगभग 10 हजार करोड़ के विकास कार्यों के लिए धन दिया, लेकिन कांग्रेस को यह दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र से प्रदेश को बल्क ड्रग पार्क (PM Modi rally in Mandi) मिला, मेडिकल डिवाइस प्रोजेक्ट मिला, एम्स मिला जिनमें हजारों युवाओं को रोजगार मिला. उन्होंने कहा कि मोदी का प्रदेश से खास लगाव है और जल्द ही प्रधानमंत्री एम्स के उद्घाटन में आने के साथ ही चंबा में भी एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की छोटी काशी में होने वाली भाजपा की युवा संकल्प रैली ऐतिहासिक (CM Jairam on PM Modi rally in Mandi) होगी. जिसको लेकर प्रदेश के युवाओं में काफी जोश व उत्साह है. उन्होंने कहा कि मोदी का हिमाचल के प्रति प्रेम (PM Modi Himachal Tour) उन्हें बार-बार यहां खींचता है. उन्होंने बताया कि अभी आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों में देश के प्रधानमंत्री मोदी का आगमन होना है. जिसके लिए पूरा प्रदेश तैयार है. इस दौरान उन्होंने पड्डल में रैली स्थल का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों को सफल आयोजन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का बिलासपुर दौरा 5 अक्टूबर को, एम्स का शुभारंभ कर जनसभा को करेंगे संबोधित