ETV Bharat / city

PM मोदी जल्द प्रदेशवासियों करेंगे को संबोधित, CM जयराम ने यहां की एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा - SDM office in Kotli

मंडी में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश शत-प्रतिशत पहली डोज लगाने वाला पहला राज्य बन गया है. जल्द प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश के लोगों को संबोधित करेंगे. वहीं, उन्होंने कोटली में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा भी की.

एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा
एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 9:03 PM IST

मंडी: कोरोना वैक्सीन ( corona vaccine) की शत- प्रतिशत पहली डोज लगाने वाला हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) देश का पहला राज्य बन गया है. यह जानकारी आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली में उपस्थिज जनसमूह को संबोधित करते हुए दी. जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि दो दिन पहले उन्होंने इसकी जानकारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को दी. जल्द ही प्रधानमंत्री प्रदेश वासियों को इस उपलब्धि के लिए संबोधित भी करेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोविड जैसी विकट परिस्थिति के बाद भी प्रदेश के विकास को रुकने नहीं दिया.



अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोटली में जल्द नया एसडीएम कार्यालय (New SDM Office) खोलने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने मंडी में मंडल स्तरीय बंदोबस्त कार्यालय खोलने का ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि सदर क्षेत्र के तहत बनने वाला थाना की सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई है जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका शिलान्यास करवाया जाएगा. वहीं, उन्होंने कोटली में नया थाना खोलने की घोषणा भी की.

वीडियो.

इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली में 80 करोड़ की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सदर विधायक अनिल शर्मा और जिले के अन्य विधायकों सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

सीएम जयराम ठाकुर ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली: गृह जिला मंडी के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बार फिर से अपनी दरियादिली दिखाई है. सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली दौरे से वापस लौटते समय चनौण गांव के पास सड़क पर खड़ी दुखियारी मां और पत्नी की फरियाद सुनने के बाद सीएम जयराम ठाकुर उनके घर गए. वहां सीएम ने 35 वर्षीय किशन चंद से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इसके साथ ही सीएम ने प्रशासन को किशन चंद को सहारा योजना में शामिल करने के निर्देश भी दिए. किशन चंद और उसके परिवार ने इसके लिए सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया.

वहीं, इसके अलावा सड़क पर दो अन्य लोग भी सीएम ने मुलाकात की और उन्हें भी सीएम ने 50 और 30 हजार की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया. इससे पहले भी सीएम मंडी जिला में ऐसे दुखी परिवारों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मुहैया करवा चुके हैं।

ये भी पढ़ें :श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार : ब्रज में कान्हा ने 'हरि चंद्रिका' पोशाक में दिए दिव्य दर्शन

ये भी पढ़ें :बीजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, यहां जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

मंडी: कोरोना वैक्सीन ( corona vaccine) की शत- प्रतिशत पहली डोज लगाने वाला हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) देश का पहला राज्य बन गया है. यह जानकारी आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली में उपस्थिज जनसमूह को संबोधित करते हुए दी. जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि दो दिन पहले उन्होंने इसकी जानकारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को दी. जल्द ही प्रधानमंत्री प्रदेश वासियों को इस उपलब्धि के लिए संबोधित भी करेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोविड जैसी विकट परिस्थिति के बाद भी प्रदेश के विकास को रुकने नहीं दिया.



अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोटली में जल्द नया एसडीएम कार्यालय (New SDM Office) खोलने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने मंडी में मंडल स्तरीय बंदोबस्त कार्यालय खोलने का ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि सदर क्षेत्र के तहत बनने वाला थाना की सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई है जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका शिलान्यास करवाया जाएगा. वहीं, उन्होंने कोटली में नया थाना खोलने की घोषणा भी की.

वीडियो.

इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली में 80 करोड़ की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सदर विधायक अनिल शर्मा और जिले के अन्य विधायकों सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

सीएम जयराम ठाकुर ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली: गृह जिला मंडी के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बार फिर से अपनी दरियादिली दिखाई है. सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली दौरे से वापस लौटते समय चनौण गांव के पास सड़क पर खड़ी दुखियारी मां और पत्नी की फरियाद सुनने के बाद सीएम जयराम ठाकुर उनके घर गए. वहां सीएम ने 35 वर्षीय किशन चंद से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इसके साथ ही सीएम ने प्रशासन को किशन चंद को सहारा योजना में शामिल करने के निर्देश भी दिए. किशन चंद और उसके परिवार ने इसके लिए सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया.

वहीं, इसके अलावा सड़क पर दो अन्य लोग भी सीएम ने मुलाकात की और उन्हें भी सीएम ने 50 और 30 हजार की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया. इससे पहले भी सीएम मंडी जिला में ऐसे दुखी परिवारों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मुहैया करवा चुके हैं।

ये भी पढ़ें :श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार : ब्रज में कान्हा ने 'हरि चंद्रिका' पोशाक में दिए दिव्य दर्शन

ये भी पढ़ें :बीजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, यहां जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

Last Updated : Aug 30, 2021, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.