मंडी: हिमाचल प्रदेश में नशे कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में शनिवार को बल्ह पुलिस की टीम ने ऑल्टो कार में सवार दो युवकों से 5.48 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद (Chitta recovered from 2 youths in Mandi) करने में सफलता हासिल की है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी रजत पवार के नेतृत्व में बल्ह पुलिस थाना (Balh Police Station) की टीम चलखा में शर्मा भोजनालय के समीप मौजूद थी और हर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान शक के आधार पर एक टेंपरेरी नंबर ऑल्टो कार को तलाशी के लिए रोका तो कार में दो युवक सवार थे जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 5.48 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया. वहीं, कार में सवार युवकों की पहचान 29 वर्षीय अनिल कुमार निवासी लुनापानी व 27 वर्षीय मुकेश कुमार गांव चतरौर, सकरोहा तहसील बल्ह के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि कार सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और मामले में गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढे़ं- हिमाचल में मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती में महिलाओं को सीमेंट की बोरी उठवा कर दौड़ाना दुर्भाग्यपूर्ण: प्रतिभा सिंह