ETV Bharat / city

मंडी में नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, चरस की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार - charas and chitta recovered in mandi

जिला मंडी में नशा तस्करों पर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया (Himachal Police campaign against drug) गया है. इसी के तहत मंगलवार देर रात मंडी में पुलिस नशे के काले कारोबार में लिप्त तीन लोगों को चरस और चिट्टे के साथ पकड़ा है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों मामलों की पुष्टि (SP Mandi on drug case) की है.

charas and chitta recovered in mandi
मंडी में ड्रग्स तस्करी
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 9:55 AM IST

मंडी: हिमाचल में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार (Himachal Police campaign against drug) जारी है. मंगलवार देर रात मंडी में पुलिस नशे के काले कारोबार में लिप्त तीन लोगों को चरस और चिट्टे के साथ पकड़ा है. आरोपियों के कब्जे से 2.49 चिट्टा और 2 किलो 254 ग्राम चरस की खेप बरामद की गई है.

जानकारी के अनुसार सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम धीमान के निर्देश पर थाने की एक टीम ने भ्यूली पुल के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान कुल्लू की तरफ से आ रही एक टैक्सी को नाके पर जांच के लिए (Drugs smugglers arrested in Mandi) रोका गया.

तलाशी के दौरान कार सवार दो लोगों के पास से 2 किलो 254 ग्राम चरस की खेप बरामद की (charas and chitta recovered in mandi) गई. आरोपी चरस की खेप को कसोल से चंडीगढ़ लेकर जा रहे थे. आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी देवारूप बनर्जी (36 वर्ष), पुत्र देव रंजन और देव माल्या भट्टाचार्य (26 वर्ष) पुत्र स्व. मनस भट्टाचार्य के तौर पर हुई है.

वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस ने मंडी बस स्टैंड पर गश्त के दौरान एक युवक को 2.49 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. युवक बस से मनाली से उत्तराखंड जा रहा था. इसी बीच मंडी बस स्टैंड पर पुलिस ने युवक का धर दबोचा. आरोपी हेमचंद्र पाठक (23वर्ष), पुत्र गिरिश चंद्र पाठक निवासी हल्द्वानी उत्तराखंड का रहने वाला है.

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों मामलों की पुष्टि (SP Mandi on drug case) की है. उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर पुलिस छानबीन कर रही है. एसपी का कहना है कि नशे के काले कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज बारिश और बर्फबारी के आसार, अलर्ट जारी

मंडी: हिमाचल में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार (Himachal Police campaign against drug) जारी है. मंगलवार देर रात मंडी में पुलिस नशे के काले कारोबार में लिप्त तीन लोगों को चरस और चिट्टे के साथ पकड़ा है. आरोपियों के कब्जे से 2.49 चिट्टा और 2 किलो 254 ग्राम चरस की खेप बरामद की गई है.

जानकारी के अनुसार सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम धीमान के निर्देश पर थाने की एक टीम ने भ्यूली पुल के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान कुल्लू की तरफ से आ रही एक टैक्सी को नाके पर जांच के लिए (Drugs smugglers arrested in Mandi) रोका गया.

तलाशी के दौरान कार सवार दो लोगों के पास से 2 किलो 254 ग्राम चरस की खेप बरामद की (charas and chitta recovered in mandi) गई. आरोपी चरस की खेप को कसोल से चंडीगढ़ लेकर जा रहे थे. आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी देवारूप बनर्जी (36 वर्ष), पुत्र देव रंजन और देव माल्या भट्टाचार्य (26 वर्ष) पुत्र स्व. मनस भट्टाचार्य के तौर पर हुई है.

वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस ने मंडी बस स्टैंड पर गश्त के दौरान एक युवक को 2.49 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. युवक बस से मनाली से उत्तराखंड जा रहा था. इसी बीच मंडी बस स्टैंड पर पुलिस ने युवक का धर दबोचा. आरोपी हेमचंद्र पाठक (23वर्ष), पुत्र गिरिश चंद्र पाठक निवासी हल्द्वानी उत्तराखंड का रहने वाला है.

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों मामलों की पुष्टि (SP Mandi on drug case) की है. उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर पुलिस छानबीन कर रही है. एसपी का कहना है कि नशे के काले कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज बारिश और बर्फबारी के आसार, अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.