मंडी: भारी बारिश के चलते चंडीगढ़ मनाली-नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार रात करीब 9 बजे मंडी से पंडोह रोड पर 7 मील के पास पहाड़ी से चट्टान गिरने से एक ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इस वजह से नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित हो गई है.
मिला जानकारी के अनुसार ट्रक में एक शख्स की सवार था, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि 4 मील व 7 मील के पास बार-बार लैंडस्लाइड होने से नेशनल हाईवे बंद हो रहा है. उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे को बहाल करने के लिए मशीनरी मौके पर लगातार जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर हादसा: अब तक 10 शव बरामद...23 लोगों को सुरक्षित बचाया गया