करसोग: विधानसभा क्षेत्र करसोग में सड़कों का निर्माण कार्य जोरों पर है. उपमंडल में हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए सरकार कई योजनाएं तैयार कर रही है. इसी के तहत उपमंडल में चलारू से काओ को भी सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा. जिसके लिए दो लाख की राशि जारी की जा चुकी है. इस सड़क के बनने से चार पंचायतों लोअर करसोग, भनेरा, ममेल व बगैला के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी.
यही नहीं वाया चलारू सड़क निर्माण होने के बाद काओ से करसोग के बीच की दूरी घटकर 4 किलोमीटर रह जाएगी. अभी करसोग से काओ वाया ममेल यही दूरी 10 किलोमीटर के करीब है. ऐसे में चलारू से काओ तक दो किलोमीटर सड़क बनने से लोगों का एक तरह का सफर 6 किलोमीटर कम हो जाएगा. जिससे कीमती समय बचने के साथ लोगों को बस किराया भी कम चुकाना पड़ेगा.
स्थानीय विधायक हीरालाल पहले ही सड़क निर्माण को लेकर गंभीर हैं. इसके लिए कई बार स्पॉट पर जाकर निरीक्षण किया जा चुका है. अब पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क निर्माण से संबंधित जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
दो किलोमीटर सड़क बनने से लोगों को फायदा
चलारू से काओ तक बनने वाली सड़क भले ही दो किलोमीटर हो, लेकिन लोगों को इसका लाभ अधिक है. जिस जगह से सड़क निकाले जाने की योजना है. इसके दोनों ओर सैकड़ों बीघा उपजाऊ भूमि है. यहां दूर-दूर तक समतल खेत है. ऐसे में सड़क सुविधा मिलने के बाद किसान खेत से ही अपनी उपज को मंडियों तक ले जा सकते हैं. यही नहीं किसान गोबर भी पिकअप से खेतों तक पहुंचा सकते हैं. ऐसे में इस सड़क निर्माण का सबसे अधिक लाभ किसानों हो होगा.
विधायक हीरालाल ने बताया कि गांव चलारू से काओ दो किलोमीटर पड़ता है. ऐसे में इस सड़क के बनने से आने वाले समय मे लोगों को बहुत अधिक लाभ मिलेगा. इसके लिए दो लाख की राशि जारी की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से वाया चलारू करसोग से काओ की दूरी भी कम होगी. इससे चार पंचायतों के लोगों को लाभ होगा. खासकर किसानों को सड़क निर्माण से बड़ी सुविधा मिलेगी.
पढ़ें: दिवाली के लिए मुस्तैद हुआ अग्निशमन विभाग, छुट्टी पर गए कर्मचारी वापिस बुलाए