सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर लगातार जारी है और लगातार वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे पेश आ रहे हैं ताजा मामले में सुंदरनगर उपमंडल के निहरी क्षेत्र के पंडार में मंगलवार देर शाम कार खाई में गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं.
घायलों को उपचार के लिए सीएचसी रोहांड़ा लाया गया. जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए सभी को सुंदरनगर स्थित नागरिक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार पंडार के निकट कार (एचपी30/2462) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.
इस हादसे में विवाह समारोह से लौट रहे कार सवार इंद्र सिंह (33) पुत्र खेम सिंह गांव पंडार की मौत हो गई है, जबकि हादसे में कांता देवी (27) पत्नी इंद्र सिंह, डोला राम (40) पुत्र नागुराम निवासी ब्रौहकड़ी, प्रभा देवी (32) पत्नी ओम प्रकाश निवासी पंडार, रुहीन (7) पुत्री ओमप्रकाश घायल हो गये है. सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी रोहांड़ा से नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के लिए रेफर कर दिया गया है.
उधर, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (DSP Sundernagar Dinesh Kumar) ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका उपचार सिविल अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है. उन्होंने बताया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें- अवैध है पटाखा फैक्ट्री, जमीन मालिक और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर