मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार दोपहर को एक सड़क हादसे में नव दंपति दुर्घटना (Car accident in Mandi) का शिकार हो गए. जिसके बाद दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रिवालसर (Civil Hospital Rewalsar) लाया गया, जहां उनका इलाज रहा है. जानकारी के अनुसार सोमवार को बिलासपुर के गांव मोरसिंगी की रहने वाली एक नव दंपति माता नैनी देवी रिवालसर के दर माथा टेकने गए हुए थे.
इसी दौरान मंदिर से वापस लौटते समय रिवालसर से नैना देवी सड़क मार्ग (Accident on Rewalsar Naina Devi road) पर डोह गांव के पास उनकी सेंट्रो कार नंबर एचपी-48ए-9058 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. दुर्घटना के कारण कार में सवार दंपति को चोटें आने पर स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय रिवालसर पहुंचाया गया. घायलों की शिनाख्त साहिल कुमार (24) और उसकी पत्नी बबली देवी(19) गांव मोरसिंगी, जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है.
मामले में दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना बल्ह के तहत पुलिस चौकी रिवालसर टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि सोमवार को रिवालसर नैणा देवी सड़क मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से कार में बैठे दो लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला नगर निगम की बैठक में शहर के विकास कार्यों पर हुई चर्चा, ये प्रस्ताव हुए पारित