मंडी: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के गुरुकोठा के पास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार रात सामने आया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीखे मोड पर गाड़ी अनियंत्रित हुई. ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी सीधे खेतों में जा गिरी और क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं आई हैं.
बता दें कि रात का वक्त होने की वजह से घटनास्थल पर कोई ना होने की वजह से सवारियों ने खुद ही 108 एंबुलेंस को बुलाया और स्थानीय अस्पताल नेरचौक में अपना मेडिकल करवाया.
अस्पताल में उपचार के बाद गाड़ी में सवार लोगों को घर भेजा गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, स्थानीय निवासी बताया कि देर रात यह हादसा पेश आया है. गाड़ी में सवार लोगों को मामूली चोटें आई जिसके बाद उनका इलाज अस्पताल में करवाया गया.
ये भी पढ़ेंः खनेरी अस्पताल में दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पुलिस ने बिल्डिंग को किया सील
ये भी पढ़ेंः प्रदेश में बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामले, सरकारी योजनाओं के नाम पर गांव के लोगों से हो रही ठगी