ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत के बाद जागा परिवहन निगम, 11 रूटों पर बस सेवा बहाल

मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्प लाइन के 1100 नंबर पर की गई शिकायत के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) ने 11 लोकल रूटों पर रविवार को भी बस सेवा बहाल कर दी है. लंबे समय के बाद एक बार फिर से करसोग में कई लोकल रूटों पर जनता को बस सेवा मिलनी शुरू हो गई हैं, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

Bus service restored on 11 routes in Karsog
करसोग में 11 रूटों पर बस सेवा बहाल
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 5:40 PM IST

करसोग: मंडी जिले के उपमंडल करसोग के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली जनता के लिए राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्प लाइन के 1100 नंबर पर की गई शिकायत के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) ने 11 लोकल रूटों पर रविवार को भी बस सेवा बहाल कर दी है. इस बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक ने आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके बाद कई लोकल रूटों पर जनता को बस सेवा मिलनी शुरू हो गई हैं, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दो साल पहले लगे लॉक डाउन के दौरान परिवहन निगम ने कई रूटों पर बस सेवा बंद कर दी थी. हैरानी की बात है कि कोरोना की रफ्तार थमने के बाद भी लोकल रूटों पर रविवार के दिन बस सेवा को बहाल नहीं किया जा रहा था. ऐसे में आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. इस बारे में लोगों ने कई बार परिवहन निगम को शिकायत भी की, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा था.

ऐसे में जनता की पीड़ा को समझते हुए समाज सेवी कुलभूषण वर्मा ने 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्प लाइन के 1100 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद परिवहन निगम हरकत में आया और 11 रूटों पर तुरंत प्रभाव से बस सेवा को बहाल करने के आदेश जारी किए. जिसमें रोड़ीधार, पोखी, मुंडू , गाड़ा गशैणी, नांज, दटेहा, थर्मी, शाहोट, कटोल, तत्तापानी व परलोग रूट शामिल हैं. इन सभी रूटों पर लोगों को 17 अप्रैल से रविवार के दिन भी सेवा मिलनी शुरू हो गई है.

करसोग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक गोविंद राम वर्मा का कहना है कि करसोग में अब सभी स्कूल खुल (schools open in Karsog) गए हैं. ऐसे में जिन रूटों पर सवारियां हैं और इनकम भी अच्छी है. इन सभी लोकल रूटों पर रविवार के दिन भी बस सेवा को बहाल (Bus service restored in karsog) कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से लाहौल बस सेवा का ट्रायल रहा सफल, 20 अप्रैल से रूट पर दौड़ेगी बस

करसोग: मंडी जिले के उपमंडल करसोग के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली जनता के लिए राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्प लाइन के 1100 नंबर पर की गई शिकायत के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) ने 11 लोकल रूटों पर रविवार को भी बस सेवा बहाल कर दी है. इस बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक ने आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके बाद कई लोकल रूटों पर जनता को बस सेवा मिलनी शुरू हो गई हैं, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दो साल पहले लगे लॉक डाउन के दौरान परिवहन निगम ने कई रूटों पर बस सेवा बंद कर दी थी. हैरानी की बात है कि कोरोना की रफ्तार थमने के बाद भी लोकल रूटों पर रविवार के दिन बस सेवा को बहाल नहीं किया जा रहा था. ऐसे में आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. इस बारे में लोगों ने कई बार परिवहन निगम को शिकायत भी की, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा था.

ऐसे में जनता की पीड़ा को समझते हुए समाज सेवी कुलभूषण वर्मा ने 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्प लाइन के 1100 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद परिवहन निगम हरकत में आया और 11 रूटों पर तुरंत प्रभाव से बस सेवा को बहाल करने के आदेश जारी किए. जिसमें रोड़ीधार, पोखी, मुंडू , गाड़ा गशैणी, नांज, दटेहा, थर्मी, शाहोट, कटोल, तत्तापानी व परलोग रूट शामिल हैं. इन सभी रूटों पर लोगों को 17 अप्रैल से रविवार के दिन भी सेवा मिलनी शुरू हो गई है.

करसोग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक गोविंद राम वर्मा का कहना है कि करसोग में अब सभी स्कूल खुल (schools open in Karsog) गए हैं. ऐसे में जिन रूटों पर सवारियां हैं और इनकम भी अच्छी है. इन सभी लोकल रूटों पर रविवार के दिन भी बस सेवा को बहाल (Bus service restored in karsog) कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से लाहौल बस सेवा का ट्रायल रहा सफल, 20 अप्रैल से रूट पर दौड़ेगी बस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.