करसोग: प्रदेश में सत्ता पर वापसी के प्रयासों में जुटी कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है. करसोग में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के भीतर की लड़ाई अब चौराहे तक पहुंच गई है. यहां पहले तो पांच अप्रैल को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की आयोजित बैठक में शामिल हुई प्रदेश कांग्रेस पार्टी की सचिव निर्मला चौहान के साथ दुर्व्यवहार हुआ. यहां तक कि प्रदेश कांग्रेस सचिव को मीटिंग बीच में छोड़कर बाहर जाने के लिए मजबूर किया गया. ऐसे में नारी सम्मान का दावा करने वाली कांग्रेस की बैठक में महिला नेत्री के साथ हुए अभद्र व्यवहार की आम जनता के बीच चर्चा है.
इस घटना के बाद ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कौरा वर्मा ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि इस्तीफे के पीछे निजी कारण बताए गए हैं, लेकिन सूत्रों की माने तो अंतर खाते पार्टी में महिलाओं को सम्मान न मिलने से नाराज होकर ही ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा. उधर निर्मला के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला हाईकमान के पास पहुंच गया है. जिस पर अभी कोई निर्णय नही लिया गया है. ऐसे में फैसला लेने में हो रही देरी से कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है. जिसका पार्टी को छह माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है.
बता दें कि इससे पूर्व भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बीच उपजे आपसी विवाद का मामला प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) के पास पहुंच चुका है. जिला मंडी एग्जेक्टिव सचिव उत्तम सिंह राठौर की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी अध्यक्ष से मिला था और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए तुरंत प्रभाव से कार्यकारिणी को बदले जाने की मांग रखी थी.
यही नहीं उस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं ने शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह से भी मुलाकात की थी. इस पर पार्टी हाईकमान कोई निर्णय नहीं लिया है. इस तरह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से नाराज कई कार्यकर्ता अब आम आदमी पार्टी के भी संपर्क में है. ऐसे में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की आपसी लड़ाई से पार्टी को नुकसान झेलना पड़ सकता है. वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मीटिंग में हुए दुर्व्यवहार पर प्रदेश कांग्रेस सचिव निर्मला चौहान ने प्रतिक्रिया देने से इंकार किया है. प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल का कहना है कि करसोग ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है. जिसे अभी स्वीकार नहीं किया गया है.