मंडी/करसोगः प्रदेश में बीजेपी का सक्रिय सदस्यता अभियान जारी है. करसोग भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बताया कि अभियान 20 अगस्त तक चलेगा. जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का लक्ष्य है.
मंडल अध्यक्ष ने बताया कि 6 जुलाई को जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर शुरू किया गया था. अभियान के तहत 11 अगस्त तक करसोग के 104 बूथों में करीब 8 हजार सदस्य बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि नए सदस्यों को पार्टी की नितियों के बारे में बताया जाएगा.
मंडल अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी में जुड़े नए सदस्यों सहित अब भाजपा में सदस्यों की संख्या 28 हजार के करीब हो गई है. आने वाले दिनों में पार्टी का लक्ष्य इस संख्या को अभी और बढ़ाने का रहेगा. इसके लिए सभी बूथ पालकों को अधिक से अधिक सदस्यों को पार्टी से जोड़ने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि 18 साल से ऊपर की आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति ऑन लाइन और ऑफ लाइन भाजपा की सदस्यता ले सकता है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल से 'अटल' नाता, ऐसी है दो दोस्तों के याराने की प्यारी सी कहानी