मंडी: उपमंडल धर्मपुर में भाजपा कार्यकारणी की बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया. मीटिंग में भाजपा कार्यकर्ताओं को कोरोना महामारी से निपटने के उचित दिशा-निर्देश दिए और केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा दिए गए कार्यों पर चर्चा की.
बता दें कि ये बैठक कोरोना के बाद पहली बैठक है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता इक्ट्ठे हुए हैं, क्योंकि इससे पहले सभी बैठकें ऑनलाइन आयोजित की गई हैं. मीटिंग में जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर व बीजेपी के समस्त कार्यकर्ता मुख्य रुप से मौजूद रहे.
आईपीएच मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए व संगठन जो भी कार्य बताएगा उसे पूरा करना होगा, क्योंकि जिस पार्टी का संगठन मजबूत होगा उसकी सरकार बनेगी. इसी बीच उन्होंने लोगों को करोना महामारी से बचने के लिए दो गज की दूरी और मुंह में मास्क लगाने की सलाह दी है. साथ ही कहा कि कोरोना से डरना नहीं है, बल्कि उसको हराना है और अपना काम करना है, ताकि हमारा समाज लगातार चलता रहे.
धर्मपुर के सभी ग्राम केन्द्रों में हुई प्रभारियों की नियुक्तियां
रिछली ग्राम केन्द्र का प्रभारी रजत ठाकुर, चोलथरा ग्राम केन्द्र का प्रभारी पवन ठाकुर और भूर ग्राम केन्द्र का प्रभारी जोगिन्द्र को नियुक्त किया गया है. वहीं, संधोल ग्राम केन्द्र का प्रभारी कश्मीर सिंह ठाकुर, रखोह ग्राम केन्द्र का प्रभारी कमलेश नेगी, लौगणी ग्राम केन्द्र का प्रभारी रुपलाल, टौरजाजर ग्राम केन्द्र का प्रभारी लेखराज, पपलोग ग्राम केन्द्र का प्रभारी पवन बन्याल और जोढन ग्राम केन्द्र का प्रभारी कालीदास को बनाया गया है.
इसके अलावा सोहर ग्राम केन्द्र का प्रभारी कुमकुम, स्कोह ग्राम केन्द्र का प्रभारी प्रताप सकलानी, मन्योह लाम्बरी ग्राम केन्द्र का प्रभारी ब्यास देव और रोटी ग्राम केन्द्र का प्रभारी हेमसिंह और धर्मपुर ग्राम केन्द्र का प्रभारी गायत्री दत्त को बनाया गया है. ये सभी प्रभारी मंडलाध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगे.
ये भी पढ़ें: विधायक राकेश जम्वाल ने किया खिलडा पंचायत का दौरा, पंचायत प्रतिनिधियों को दिए ये निर्देश