मंडी: लोकसभा चुनाव में करीब 4.05 लाख मतों से जीतने के बाद मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद व भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा शुक्रवार को जोगिंद्रनगर पहुंचे. मंडी से लेकर जोगिंद्रनगर तक कई जगहों पर उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
रामस्वरूप शर्मा ने रोड शो के बाद जोगिंद्रनगर सामुदायक भवन में जनसभा को भी संबोधित किया और भारी बहुमतों से विजयी बनाने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया. सीएम जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के बाद जोगिंद्रनगर अपने सांसद को लीड देने में दूसरे नंबर पर रहा.
ये भी पढ़ें: नड्डा का यूपी में डंका और हिमाचल में BJP की रिकॉर्ड जीत, केंद्र में दो कुर्सियों पर प्रदेश की नजरें
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि वह संसदीय क्षेत्र की जनता की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. जोगिंद्रनगर क्षेत्र को पूर्ण रूप से आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा तथा पर्यटन की संभावनाओं के तहत भी इसे विकसित किया जाएगा. मंडी संसदीय क्षेत्र में जनता ने राष्ट्रवाद और विकास को ही अपना मत दिया. जबकि परिवारवाद को उन्होंने पूर्ण रूप से नकार दिया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की इस सीट पर 2009 में खुला था भाजपा का खाता, अब लगाई जीत की हैट्रिक
रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि वे आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से ऊपर उठकर अपने संसदीय क्षेत्र का विकास करेंगे और अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कर नई विकासात्मक योजनाओं को प्राथमिकता देंगे. इसके बाद वह जलपेहड़ स्थित अपने आवास स्थान पहुंचे. जहां ग्रामीणों व परिजनों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर, विधायक प्रकाश राणा, करसोग के विधायक हीरालाल तथा जिला महामंत्री पंकज जम्वाल व अन्य मौजूद रहे.