मंडी: भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा से बतौर सांसद रहते हुए करवाए गए विकास कार्यों का ब्योरा जनता के सामने रखने की मांग की है. शुक्रवार को मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने नाचन विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि प्रतिभा सिंह बताएं कि उन्होंने बतौर सांसद मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए क्या किया.
नाचन के जैदेवी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि आज मंडी के मान-सम्मान की लड़ाई है और इस लड़ाई में भाजपा की जीत होगी. यह मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री यहीं से संबंध रखते हैं. देश के प्रधानमंत्री का भी इस संसदीय क्षेत्र के प्रति विशेष लगाव है.
अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी खुशाल ठाकुर ने कहा कि यदि वे सांसद चुने जाते हैं तो मंडी संसदीय क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे. यहां के मुद्दों को प्रमुखता से केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे. उन्होंने कहा कि एक फौजी होने के नाते जो वादा यहां की जनता के साथ कर रहे हैं, उसे हर हाल में पूरा भी करेंगे.
बता दें कि आज भाजपा प्रत्याशी खुशाल ठाकुर ने नाचन और बल्ह विधानसभा क्षेत्रों में करीब दो दर्जन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करके अपने लिए समर्थन मांगा. इस मौके पर उनके साथ नाचन के विधायक विनोद कुमार और बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: मंडी लोकसभा चुनाव में NOTA का प्रयोग करेंगे सवर्ण समाज, इस मुद्दे पर सरकार को घेरा