सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में एमएलएसएम कॉलेज में शनिवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की इंटर-कॉलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के तीसरे दिन राजकीय कॉलेज बिलासपुर विजेता और राजकीय कॉलेज धर्मशाला उपविजेता रहा.
इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बिलासपुर कॉलेज की टीम ने धर्मशाला कॉलेज की टीम को 38-26 के अंतर से हरा दिया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मंडी के जिलाधीश ऋगवेद ठाकुर मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे. डीसी ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफियां प्रदान कीं.
डीसी ऋगवेद ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा की खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज से पहले कभी इस तरह का मैच देखने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन जिस तरह से यहां पर बेटियों ने खेल दिखाया है यह बहुत सराहनीय है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की बेटियां अच्छा खेल दिखा कर देश और विदेश में हिमाचल का नाम रोशन कर रही हैं.
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजय कपूर, प्रदेश विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक गोपाल जस्टा, डीएसपी गुरबचन सिंह, डॉ. सीपी कौशल, लोकेश शर्मा, अनिल गुलेरिया व डॉ. पीएस गुलेरिया भी वहां मौजूद रहे.