ETV Bharat / city

कोरोना से निपटने के लिए महिला मंडल भी आए आगे, सीएम रिलीफ फंड में दिए 5100 रुपये - भीमा काली महिला मंडल दान

भीमा काली महिला मंडल कुफरीधार जलाड़ी ने 5,100 रुपये की राशी सीएम रिलीफ फंड में दान दी है ताकि प्रदेश में जारी कर्फ्यू के दौरान असहाय लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके. ये राशि वीरवार को एसडीएम करसोग के माध्यम से सीएम रिलीफ फंड में दी गई.

women donation for corona virus
women donation for corona virus
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 9:02 PM IST

मंडीः कोरोना वायरस की महामारी के दौर में पीड़ित मानवता तक मदद पहुंचाने के लिए महिला मंडलों ने भी मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. भीमा काली महिला मंडल कुफरीधार जलाड़ी ने 5,100 रुपये की राशी सीएम रिलीफ फंड में दान दी है ताकि प्रदेश में जारी कर्फ्यू के दौरान असहाय लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके.

ये राशि वीरवार को एसडीएम करसोग के माध्यम से सीएम रिलीफ फंड में दी गई. यही नहीं करसोग महिला मोर्चा महिला मंडलों के सहयोग से 41 हजार मास्क भी तैयार किए जा चुके हैं. जिन्हें विभिन्न पंचायतों में बांटा गया है. करसोग में कई महिला मंडल अभी भी मास्क तैयार कर लोगों में बांट रहीं हैं. ऐसे में करसोग महिला मंडलों के प्रयासों को जनता के बीच में खूब सराहा जा रहा है.

कोरोना से लड़ने के लिए मंदिर कमेटियां भी दे चुकी हैं राशि

करसोग में महिला मंडलों सहित समाज सेवी व मंदिर कमेटियां भी पीड़ित मानवता की सेवा के लिए राशि दे रहीं हैं. प्रशासन ने भी इस दुख की घड़ी में असहाय लोगों की सेवा के लिए आगे आने की अपील की थी, जिसका असर अब दिखने लगा है. उपमंडल में अब तक कई मंदिर कमेटियां एसडीएम के माध्यम से सीएम रिलीफ फ़ंड में रुपये दे चुके हैं.

इसके अलावा लोग राशन की किटें भी दे रहे हैं, ताकि करसोग में फंसे प्रवासी मजदूरों को दोनों वक्त का खाना मिल सके. संकट की इस घड़ी में कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न रहे.

जिला परिषद सदस्य वार्ड नम्बर 16 बविता ठाकुर का कहना है कि भीमा काली महिला मंडल जलाड़ी ने एसडीएम के माध्यम से 5,100 की राशि सीएम रिलीफ फंड में दी गई. उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा ने महिला मंडलों के सहयोग से 41 हजार मास्क तैयार कर लोगों में बांटे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मुश्किल समय में सभी को जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए.

ये भी पढें- कश्मीरी मजदूर पहुंच सकें घर इसलिए रात 11 बजे तक काम करते रहे कोरोना वॉरियर्स, पेश की मिसाल

मंडीः कोरोना वायरस की महामारी के दौर में पीड़ित मानवता तक मदद पहुंचाने के लिए महिला मंडलों ने भी मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. भीमा काली महिला मंडल कुफरीधार जलाड़ी ने 5,100 रुपये की राशी सीएम रिलीफ फंड में दान दी है ताकि प्रदेश में जारी कर्फ्यू के दौरान असहाय लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके.

ये राशि वीरवार को एसडीएम करसोग के माध्यम से सीएम रिलीफ फंड में दी गई. यही नहीं करसोग महिला मोर्चा महिला मंडलों के सहयोग से 41 हजार मास्क भी तैयार किए जा चुके हैं. जिन्हें विभिन्न पंचायतों में बांटा गया है. करसोग में कई महिला मंडल अभी भी मास्क तैयार कर लोगों में बांट रहीं हैं. ऐसे में करसोग महिला मंडलों के प्रयासों को जनता के बीच में खूब सराहा जा रहा है.

कोरोना से लड़ने के लिए मंदिर कमेटियां भी दे चुकी हैं राशि

करसोग में महिला मंडलों सहित समाज सेवी व मंदिर कमेटियां भी पीड़ित मानवता की सेवा के लिए राशि दे रहीं हैं. प्रशासन ने भी इस दुख की घड़ी में असहाय लोगों की सेवा के लिए आगे आने की अपील की थी, जिसका असर अब दिखने लगा है. उपमंडल में अब तक कई मंदिर कमेटियां एसडीएम के माध्यम से सीएम रिलीफ फ़ंड में रुपये दे चुके हैं.

इसके अलावा लोग राशन की किटें भी दे रहे हैं, ताकि करसोग में फंसे प्रवासी मजदूरों को दोनों वक्त का खाना मिल सके. संकट की इस घड़ी में कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न रहे.

जिला परिषद सदस्य वार्ड नम्बर 16 बविता ठाकुर का कहना है कि भीमा काली महिला मंडल जलाड़ी ने एसडीएम के माध्यम से 5,100 की राशि सीएम रिलीफ फंड में दी गई. उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा ने महिला मंडलों के सहयोग से 41 हजार मास्क तैयार कर लोगों में बांटे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मुश्किल समय में सभी को जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए.

ये भी पढें- कश्मीरी मजदूर पहुंच सकें घर इसलिए रात 11 बजे तक काम करते रहे कोरोना वॉरियर्स, पेश की मिसाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.