मंडी: कृषि बिल के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने 8 दिसंबर यानी आज के दिन भारत बंद का ऐलान किया है. पूरे देश के किसानों और मजदूर संगठनों के समर्थन के बाद कांग्रेस ने भी भारत बंद का समर्थन किया है. मंडी जिला में भारत बंद का असर देखने को नहीं मिला. जिला में 2 से 4 फीसदी ही दुकानें बंद रहीं.
जिला में नहीं दिखा भारत बंद का असर
वहीं, आम दिनों की तरह ही आज भी लोगों और वाहनों की आवाजाही शहर में निरंतर देखने को मिली. इसके अलावा सोमवार को हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल ने किसानों की ओर से कृषि बिलों के विरोध में किए जा रहे भारत बंद के एलान पर दुकानें बंद ना करने की बात कही थी.
व्यापार वर्ग ने भारत बंद का नहीं किया समर्थन
हिमाचल व्यापार मंडल का कहना है कि व्यापारी वर्ग भी किसान से जुड़ा हैं, इसलिए किसानों की मांगों पर उनके साथ है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान लगातार तीन महीने तक बाजार बंद रहे और ऐसे अब इस समय बाजार बंद करना संभव नहीं है.
सीटू और कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
आपको बता दें कि मंडी जिला में किसानों को कांग्रेस और सीटू सहित अन्य मजदूर संगठनों का भरपूर समर्थन मिला है. भारत बंद के समर्थन में सीटू और कांग्रेस पार्टी की ओर से जिला में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा.