ETV Bharat / city

करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की तरफ से भगतराम व्यास ने टिकट के लिए जताई दावेदारी, भाजपा पर साधा निशाना

हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर करसोग (Karsog assembly constituency) में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. अब भगतराम व्यास (Bhagatram Vyas from Karsog) ने करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट के लिए अपनी दावेदारी जताई. वर्तमान में भगतराम व्यास मंडी कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य हैं.

Bhagatram Vyas
भगतराम व्यास
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 5:29 PM IST

करसोग/मंडी: हिमाचल प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर करसोग (Karsog assembly constituency) में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. यहां शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक आयोजित हुई. जिसमें भगतराम व्यास (Bhagatram Vyas from Karsog) ने करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट के लिए अपनी दावेदारी जताई. वर्तमान में भगतराम व्यास हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन में महासचिव एवं जिला कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य हैं. इससे पूर्व वे विभिन्न विभागों में रहकर अराजपत्रित व राजपत्रित अधिकारी के पदों पर रहकर 32 वर्षों तक लोगों को सेवाएं दे चुके हैं.

भगतराम व्यास का कहना है कि उन्होंने उचित माध्यम से टिकट के लिए दावेदारी रखी है, जो हर पार्टी कार्यकर्ता का एक संवैधानिक अधिकार है. इस पर जो भी अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान लेगी, वह सर्वमान्य होगा. व्यास ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने जुमलों और लूट के सिवाय कुछ नहीं किया है. प्रदेश में अराजकता का माहौल है, ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है.

भगतराम व्यास.

भगतराम व्यास ने कहा कि सरकार ने करसोग (Civil Hospital Karsog) में भी विकास को लेकर कई घोषणाएं की हैं, जो झूठी साबित हुई हैं. उन्होंने कहा कि उपमंडल में जितने भी विभाग है, सभी स्टाफ की कमी से जूझ रहे हैं. सिविल अस्पताल करसोग में विशेषज्ञों डॉक्टरों की कमी है, जिस कारण करोड़ों का भवन होने के बाद भी गरीब जनता को इलाज के लिए शिमला या मंडी जाना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने के लिए जो अधिसूचना जारी की थी, उसे भी भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही निरस्त कर दिया था. ऐसे में युवा करसोग से बाहर जाकर महंगी तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर है. उन्होंने कहा विधान सभा चुनाव से पूर्व भाजपा सरकार की नाकामियों को घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचाया जाएगा. व्यास ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस पार्टी एक जुट होकर चुनाव लड़ेगी और भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करेगी.

ये भी पढ़ें: बजट में सरकार ने शिक्षकों की मानी मांगे, हिमाचल शिक्षक महासंघ ने जताया आभार

करसोग/मंडी: हिमाचल प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर करसोग (Karsog assembly constituency) में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. यहां शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक आयोजित हुई. जिसमें भगतराम व्यास (Bhagatram Vyas from Karsog) ने करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट के लिए अपनी दावेदारी जताई. वर्तमान में भगतराम व्यास हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन में महासचिव एवं जिला कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य हैं. इससे पूर्व वे विभिन्न विभागों में रहकर अराजपत्रित व राजपत्रित अधिकारी के पदों पर रहकर 32 वर्षों तक लोगों को सेवाएं दे चुके हैं.

भगतराम व्यास का कहना है कि उन्होंने उचित माध्यम से टिकट के लिए दावेदारी रखी है, जो हर पार्टी कार्यकर्ता का एक संवैधानिक अधिकार है. इस पर जो भी अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान लेगी, वह सर्वमान्य होगा. व्यास ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने जुमलों और लूट के सिवाय कुछ नहीं किया है. प्रदेश में अराजकता का माहौल है, ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है.

भगतराम व्यास.

भगतराम व्यास ने कहा कि सरकार ने करसोग (Civil Hospital Karsog) में भी विकास को लेकर कई घोषणाएं की हैं, जो झूठी साबित हुई हैं. उन्होंने कहा कि उपमंडल में जितने भी विभाग है, सभी स्टाफ की कमी से जूझ रहे हैं. सिविल अस्पताल करसोग में विशेषज्ञों डॉक्टरों की कमी है, जिस कारण करोड़ों का भवन होने के बाद भी गरीब जनता को इलाज के लिए शिमला या मंडी जाना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने के लिए जो अधिसूचना जारी की थी, उसे भी भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही निरस्त कर दिया था. ऐसे में युवा करसोग से बाहर जाकर महंगी तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर है. उन्होंने कहा विधान सभा चुनाव से पूर्व भाजपा सरकार की नाकामियों को घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचाया जाएगा. व्यास ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस पार्टी एक जुट होकर चुनाव लड़ेगी और भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करेगी.

ये भी पढ़ें: बजट में सरकार ने शिक्षकों की मानी मांगे, हिमाचल शिक्षक महासंघ ने जताया आभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.