ETV Bharat / city

सुंदरनगर: सुकेत देवता मेले में बजंतरी प्रतियोगिता का आयोजन, 25 समूहों ने लिया भाग

सुकेत देवता मेले के तीसरे दिन बजंतरी प्रतियोगिता का आयोजन (Bajantri competition in Suket Devta fair) किया किया गया. बजंतरी प्रतियोगिता के लिए कुल 25 बजंतरी समूहों ने भाग लिया जिसमें देव बजंतरी बेल में 6 और देव बजंतरी नाटी में 19 बजंतरी समूह भाग ले रहे हैं.

Bajantri competition in Suket Devta fair
सुकेत देवता मेले में बजंतरी प्रतियोगिता का आयोजन
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 7:28 PM IST

सुंदरनगर: राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले के तीसरे दिन बजंतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया (Bajantri competition in Suket Devta fair) किया गया. जानकारी देते हुए डॉ. अभिषेक सोनी प्रधान सुकेत सर्व देवता कमेटी ने बताया कि देवता मेला में बजंतरी प्रतियोगिता देव बेल का आयोजन किया गया. जिसमें नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. वहीं, प्रोफेसर एचएस वनयाल वाइस चांसलर अभिलाषी विश्वविद्यालय, गंगा राम प्रधान देवता कमेटी चांबी ने वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की.

बजंतरी प्रतियोगिता के लिए कुल 25 बजंतरी समूहों ने भाग लिया जिसमें देव बजंतरी बेल में 6 और देव बजंतरी नाटी में 19 बजंतरी समूह भाग ले रहे हैं. शुक्रवार को देव बजंतरी दलों में देवी नैणा उग्रतारा कठवाड, श्री महामाया महाकाली टावा, देव बाला कामेश्वर जी छजवार, देव बाला टिक्का जी हलेल, देवी नैणा भगवती वैहना और कोयला भगवती राजगढ़, शुकदेव मुनि सुंदरनगर, बाड़ा देव भनवाड, अम्बिका महामाया कथवाडी, देवी महाकाल सकोदरी रहे.

Bajantri competition in Suket Devta fair
सुकेत देवता मेले में बजंतरी प्रतियोगिता का आयोजन

इस वर्ष देव बजंतरी टोलियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सभी दलों के (Bajantri competition in Suket Devta fair) मध्य कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल में मोहन शर्मा, बी डी शर्मा, प्रदीप रहे. शनिवार को बजंतरी प्रतियोगिता का भाग दो आयोजित की जाएगा. वहीं, आज से देव साज सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसमें सुंदरनगर से पार्षद ललिता ठाकुर, प्रेम सिंह, सपना कुमारी, योगेश्वरी ठाकुर निर्णयक की भुमिका निभा रहे हैं. मेले के चौथे दिन सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को ईनाम राशि और स्मृति चिन्ह से मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

  • विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सुंदरनगर: राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले के तीसरे दिन बजंतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया (Bajantri competition in Suket Devta fair) किया गया. जानकारी देते हुए डॉ. अभिषेक सोनी प्रधान सुकेत सर्व देवता कमेटी ने बताया कि देवता मेला में बजंतरी प्रतियोगिता देव बेल का आयोजन किया गया. जिसमें नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. वहीं, प्रोफेसर एचएस वनयाल वाइस चांसलर अभिलाषी विश्वविद्यालय, गंगा राम प्रधान देवता कमेटी चांबी ने वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की.

बजंतरी प्रतियोगिता के लिए कुल 25 बजंतरी समूहों ने भाग लिया जिसमें देव बजंतरी बेल में 6 और देव बजंतरी नाटी में 19 बजंतरी समूह भाग ले रहे हैं. शुक्रवार को देव बजंतरी दलों में देवी नैणा उग्रतारा कठवाड, श्री महामाया महाकाली टावा, देव बाला कामेश्वर जी छजवार, देव बाला टिक्का जी हलेल, देवी नैणा भगवती वैहना और कोयला भगवती राजगढ़, शुकदेव मुनि सुंदरनगर, बाड़ा देव भनवाड, अम्बिका महामाया कथवाडी, देवी महाकाल सकोदरी रहे.

Bajantri competition in Suket Devta fair
सुकेत देवता मेले में बजंतरी प्रतियोगिता का आयोजन

इस वर्ष देव बजंतरी टोलियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सभी दलों के (Bajantri competition in Suket Devta fair) मध्य कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल में मोहन शर्मा, बी डी शर्मा, प्रदीप रहे. शनिवार को बजंतरी प्रतियोगिता का भाग दो आयोजित की जाएगा. वहीं, आज से देव साज सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसमें सुंदरनगर से पार्षद ललिता ठाकुर, प्रेम सिंह, सपना कुमारी, योगेश्वरी ठाकुर निर्णयक की भुमिका निभा रहे हैं. मेले के चौथे दिन सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को ईनाम राशि और स्मृति चिन्ह से मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

  • विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.