करसोग: उपमंडल करसोग में सड़कों को चकाचक करने का दम भरने वाले लोक निर्माण विभाग के डिवीजन कार्यालय के मात्र 100 मीटर की दूरी पर करसोग बस स्टैंड से सनरली सड़क की ही हालत काफी खस्ता है. लोक निर्माण विभाग का इस सड़क की ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है.
बस स्टैंड से शिमला सहित रामपुर की ओर रोजाना इस सड़क पर सैंकड़ों वाहनों का आना जाना रहता है, लेकिन करसोग लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से सबसे महत्वपूर्ण और ट्रैफिक के लिहाज से व्यस्त इस मुख्य मार्ग की हालत खराब है. करसोग से सनरली तक इस मुख्य सड़क में देखरेख के अभाव गड्ढे पड़ गए हैं.
ऐसे में वाहन चालकों को इस मार्ग पर गुजरते वक्त भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यही नहीं सड़क में पड़े गड्डों में धूल मिट्टी सहित पानी जमा होने की वजह से यहां से गुजरते वक्त लोगों को भी भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. गड्डों में पानी जमा होने के कारण वाहन चलते वक्त कीचड़ के छींटे सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोगों के ऊपर पड़ते हैं जिससे लोगों के कपड़े भी खराब हो रहे हैं.
सड़क पर गड्ढों की वजह वाहनों को भी नुकसान हो रहा है. हैरानी की बात है कि इसी सड़क मार्ग से होकर रोजाना विभागीय अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों का गुजरना होता है, लेकिन किसी ने भी सड़क की खस्ताहालत पर ध्यान नहीं दिया है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन सहित कांग्रेस ने पीडब्ल्यूडी को सड़क की हालत सुधारने का अल्टीमेटम जारी कर दिया है. राजीव पंचायतीराज संगठन और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को सड़क पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन सचिव भगतराम व्यास का कहना है कि करसोग मुख्य बस स्टैंड से सनरली तक वाहनों की अधिक आवाजाही रहती है. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की सड़क की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया तो राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन, कांग्रेस पार्टी लोगों के साथ सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेगी.