सरकाघाट/ मंडी: क्षेत्र की रखोटा पंचायत ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मुहिम को एक नया आयाम देते हुए एक नई पहल की है. इस पंचायत ने अपने सभी वार्डों में गरीब परिवार में पैदा होने वाली बेटी के नाम एक हजार रुपये की एफडी करने की घोषणा की है. पंचायत के सभी प्रतिनिधियों ने इस बात को सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए हस मुहिम को चलाने को सहमति दी है.
गरीब परिवार की बेटियों को मिलेगी राशि
पंचायत प्रधान सुरेश चंद ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गरीब परिवार चाहे किसी भी जाति, धर्म का होगा उस परिवार में जन्म लेने वाली बेटी को पंचायत ये राशि जरूर प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि लोगों ने कह दिया है कि वो भी इस मुहिम में अपना अंशदान देंगे और अपनी तरफ से उस बेटी के परिवार को आर्थिक मदद देंगे. साथ ही कहा कि अगर इस तरफ लोग उनके साथ जुड़ते हैं, तो राशि एक हजार नहीं बल्कि अधिक से अधिक भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: सरकारी भूमि से नहीं हटाए जाएंगे ढारे बनाकर रहने वाले, हाईकोर्ट का आदेश