मंडी: मनाली में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने मनाली जाते वक्त बुधवार को मंडी में करीब एक घंटा तक रेस्ट किया और सर्किट हाउस मंडी में लंच किया. महानायक के पहुंचने पर एडीसी आशुतोष गर्ग और एएसपी मंडी पुनीत रघु ने उनका स्वागत किया.
बता दें कि महानायक अमिताभ बच्चन कुल्लू जिला के मनाली में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे हैं. इसी बीच अमिताभ बच्चन मनाली जाते वक्त मंडी के सर्किट हाउस में लंच करने के लिए रुके थे और उनके लिए शहर के एक निजी होटल से लंच मंगवाया गया था.
अमिताभ बच्चन के मंडी आने की खबर को गोपनीय रखा गया था, जिससे सर्किट हाउस में सिर्फ पुलिस कर्मी और प्रशासनिक अधिकारी ही मौजूद थे. हालांकि कुछ समय बाद कुछ लोगों को अमिताभ बच्चन के यहां होने का पता चला तो वो सर्किट हाउस की तरफ दौड़े चले आए. ऐसे में महानायक ने कुछ प्रशंसकों के साथ मुलाकात की और फोटो भी ली.