ETV Bharat / city

करसोग में प्राकृतिक खेती की राह बताने वाले अधिकारी का तबादला, विरोध में उतरे किसान - natural farming

करसोग को सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के बारे में प्रेरित करने वाले कृषि विभाग के अधिकारी रामकृष्ण चौहान का सरकान ने ट्रांसफर कर दिया है, लेकिन क्षेत्रीय किसानों ने सरकार से उनका तबादला रद्द करने की मांग की है.

Agricultural officer Ramakrishna Chauhan transferred
सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण लेते किसान
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 9:15 AM IST

Updated : Sep 16, 2020, 1:12 PM IST

करसोग: उपमंडल को सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती की राह में लाने वाले अधिकारी रामकृष्ण चौहान का हाल ही में तबादला कर दिया गया है, जिसके चलते सरकार के इस आदेश से किसान काफी आहत हैं और सरकार से इस फैसले को लेकर पुन विचार करने का आग्रह किया है.

वीडियो

विकासखंड करसोग में कृषि विभाग में रामकृष्ण चौहान ने सितंबर 2018 में विषय वार्ता विशेषज्ञ (एसएमएस) का पदभार संभाला था और उस वक्त क्षेत्र में बहुत ही कम किसान सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती की जानकारी रखते थे, लेकिन रामकृष्ण चौहान ने कुशल अधिकारी की तरह सबसे पहले विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग कैंप आयोजित कर किसानों को प्राकृतिक खेती के टिप्स दिए.

रामकृष्ण चौहान ने किसानों को बताया कि महंगी रासायनिक खेती की तुलना में कैसे प्राकृतिक खेती की तकनीक को अपनाकर अधिक मुनाफा कमाकर आर्थिक समृद्धि लाई जा सकती है. यही नहीं किसानों को प्राकृतिक खेती से स्वास्थ्य और पर्यावरण पर पड़ने वाले अच्छे प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया गया.

ऐसे में करीब दो साल के अंतराल में विभिन्न क्षेत्रों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 300 कैंप लगाए गए, जिससे आज 6 हजार किसान सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती से जुड़े हैं और कुछ बीघा भूमि से शुरू हुआ प्राकृतिक खेती का सफर अब 2500 बीघा भूमि से अधिक तक पहुंच गया है.

सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती की मास्टर ट्रेनर लीना शर्मा ने बताया कि रामकृष्ण चौहान ने किसानों को सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती करने के लिए बहुत प्रेरित किया है, जिसका नतीजा ये है कि आज 6 हजार किसान सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती से जुड़े हैं और कुछ बीघा भूमि से शुरू हुआ प्राकृतिक खेती का सफर अब 2500 बीघा भूमि से अधिक तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि किसानों ने सरकार से तबादला आदेश रद्द किए जाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: ऊना के विभिन्न क्षेत्र कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित, सभी गतिविधियों पर रहेगा प्रतिबंध

करसोग: उपमंडल को सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती की राह में लाने वाले अधिकारी रामकृष्ण चौहान का हाल ही में तबादला कर दिया गया है, जिसके चलते सरकार के इस आदेश से किसान काफी आहत हैं और सरकार से इस फैसले को लेकर पुन विचार करने का आग्रह किया है.

वीडियो

विकासखंड करसोग में कृषि विभाग में रामकृष्ण चौहान ने सितंबर 2018 में विषय वार्ता विशेषज्ञ (एसएमएस) का पदभार संभाला था और उस वक्त क्षेत्र में बहुत ही कम किसान सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती की जानकारी रखते थे, लेकिन रामकृष्ण चौहान ने कुशल अधिकारी की तरह सबसे पहले विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग कैंप आयोजित कर किसानों को प्राकृतिक खेती के टिप्स दिए.

रामकृष्ण चौहान ने किसानों को बताया कि महंगी रासायनिक खेती की तुलना में कैसे प्राकृतिक खेती की तकनीक को अपनाकर अधिक मुनाफा कमाकर आर्थिक समृद्धि लाई जा सकती है. यही नहीं किसानों को प्राकृतिक खेती से स्वास्थ्य और पर्यावरण पर पड़ने वाले अच्छे प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया गया.

ऐसे में करीब दो साल के अंतराल में विभिन्न क्षेत्रों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 300 कैंप लगाए गए, जिससे आज 6 हजार किसान सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती से जुड़े हैं और कुछ बीघा भूमि से शुरू हुआ प्राकृतिक खेती का सफर अब 2500 बीघा भूमि से अधिक तक पहुंच गया है.

सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती की मास्टर ट्रेनर लीना शर्मा ने बताया कि रामकृष्ण चौहान ने किसानों को सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती करने के लिए बहुत प्रेरित किया है, जिसका नतीजा ये है कि आज 6 हजार किसान सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती से जुड़े हैं और कुछ बीघा भूमि से शुरू हुआ प्राकृतिक खेती का सफर अब 2500 बीघा भूमि से अधिक तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि किसानों ने सरकार से तबादला आदेश रद्द किए जाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: ऊना के विभिन्न क्षेत्र कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित, सभी गतिविधियों पर रहेगा प्रतिबंध

Last Updated : Sep 16, 2020, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.