ETV Bharat / city

टायर बदल रहा था ड्राइवर और अचानक हुआ कुछ ऐसा, 2 की मौत - मंडी लेटेस्ट न्यूज

सरकाघाट घुमारवीं हाईवे पर ग्राम पंचायत सुलपुर बही के बही गांव में बुधवार सुबह दर्दनाक घटना पेश आया है. जानकारी के अनुसार ट्रक होशियारपुर से ईंटों की सप्लाई लेकर यहां आया हुआ था. बही गांव के पास ट्रक का टायर पंचर हो गया. टायर बदलने के लिए चालक ने उसे सड़क किनारे खड़ा किया और जैक लगाकर टायर को बदलने लगा. वहीं, इसी गांव की 55 वर्षीय ब्रह्मी देवी अपनी डयूटी पर जाने के लिए सड़क पर पहुंची और बस का इंतजार करने लगी. अचानक ट्रक को लगाया गया जैक फिसल गया जिस कारण ट्रक चल पड़ा और कुछ दूरी बाद सड़क पर पलट गया. इसकी चपेट में आने से चालक और महिला की मौत हो गई.

Accident on Sarkaghat Ghumarwin Highway
फोटो.
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 2:29 PM IST

मंडी: सरकाघाट घुमारवीं हाईवे पर ग्राम पंचायत सुलपुर बही के बही गांव में बुधवार सुबह दर्दनाक घटना पेश आया है. यहां पंचर टायर को बदलने के लिए सड़क किनारे खड़े किए गए ईंटों से भरे ट्रक का जैक फिसल गया जिससे ट्रक चल पड़ा और इसकी चपेट में आने से चालक और एक अन्य महिला की मौत हो गई है.

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर एचपी 28 सी 5560 होशियारपुर से ईंटों की सप्लाई लेकर यहां आया हुआ था. बही गांव के पास ट्रक का टायर पंचर हो गया. टायर बदलने के लिए चालक ने उसे सड़क किनारे खड़ा किया और जैक लगाकर टायर को बदलने लगा.

वहीं, इसी गांव की 55 वर्षीय ब्रह्मी देवी अपनी डयूटी पर जाने के लिए सड़क पर पहुंची और बस का इंतजार करने लगी. अचानक ट्रक को लगाया गया जैक फिसल गया जिस कारण ट्रक चल पड़ा कुछ दूरी बाद सड़क पर पलट गया. इसकी चपेट में चालक व महिला आ गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया है.

मृतकों की पहचान 39 वर्षीय ट्रक चालक राकेश कुमार पुत्र भाग सिंह, गांव पन्याली, डाकघर गैहरा और 55 वर्षीय ब्रह्मी देवी पत्नी सुनील कुमार, गांव बही के रूप में हुई है. ब्रह्मी देवी जल शक्ति विभाग में बतौर सेवादार कार्यरत थी और रोजाना की तरह अपनी डयूटी के लिए जा रही थी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसपी सरकाघाट तिलक राज शांडिल्य ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- बाड़मेर में बस और टैंकर में टक्कर, 8 लोगों की मौत

मंडी: सरकाघाट घुमारवीं हाईवे पर ग्राम पंचायत सुलपुर बही के बही गांव में बुधवार सुबह दर्दनाक घटना पेश आया है. यहां पंचर टायर को बदलने के लिए सड़क किनारे खड़े किए गए ईंटों से भरे ट्रक का जैक फिसल गया जिससे ट्रक चल पड़ा और इसकी चपेट में आने से चालक और एक अन्य महिला की मौत हो गई है.

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर एचपी 28 सी 5560 होशियारपुर से ईंटों की सप्लाई लेकर यहां आया हुआ था. बही गांव के पास ट्रक का टायर पंचर हो गया. टायर बदलने के लिए चालक ने उसे सड़क किनारे खड़ा किया और जैक लगाकर टायर को बदलने लगा.

वहीं, इसी गांव की 55 वर्षीय ब्रह्मी देवी अपनी डयूटी पर जाने के लिए सड़क पर पहुंची और बस का इंतजार करने लगी. अचानक ट्रक को लगाया गया जैक फिसल गया जिस कारण ट्रक चल पड़ा कुछ दूरी बाद सड़क पर पलट गया. इसकी चपेट में चालक व महिला आ गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया है.

मृतकों की पहचान 39 वर्षीय ट्रक चालक राकेश कुमार पुत्र भाग सिंह, गांव पन्याली, डाकघर गैहरा और 55 वर्षीय ब्रह्मी देवी पत्नी सुनील कुमार, गांव बही के रूप में हुई है. ब्रह्मी देवी जल शक्ति विभाग में बतौर सेवादार कार्यरत थी और रोजाना की तरह अपनी डयूटी के लिए जा रही थी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसपी सरकाघाट तिलक राज शांडिल्य ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- बाड़मेर में बस और टैंकर में टक्कर, 8 लोगों की मौत

Last Updated : Nov 10, 2021, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.