मंडी: मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह कोटरोपी से करीब एक किलोमीटर आगे पड़ीगलू के पास एचआरटीसी बस और एक टैंपो में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल पद्धर से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार फोर व्हीलर पद्धर की तरफ जा रहा था और सामने से आ रही निगम की बस से जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि टैंपो चालक को कड़ी मशक्कत के बाद वाहन से बाहर निकाला गया.
घटना में टैंपो में सवार तीनों लोग गंभीर जख्मी हो गए जिन्हें मेडिकल कालेज नेरचौक रेफर किया गया है. घायलों की पहचान भाग सिंह (70) निवासी कहोग डाकघर बरोट, टेक चंद निवासी कहोग बरोट और रजनीश कुमार निवासी बरोट के रूप में हुई है.
बता दें कि घटना के कारण नेशनल हाईवे पर करीब एक घंटे के लिए यातायात प्रभावित रहा. हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी पद्धर मदनकांत शर्मा ने मामले की पुष्टि कर जांच शुरू कर दी है. घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. पद्धर प्रशासन ने तीनों घायलों को दो दो हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है.