करसोग: उपमंडल में करसोग-रामपुर सड़क मार्ग पर केलोधार के पास मंगलवार देर रात एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क कर खेतों में घुस गई. गाड़ी में तीन व्यक्ति सवार थे.
गनीमत रही कि किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई. जानकारी के अनुसार, कार केलोधार से करसोग की तरफ जा रही थी. हादसा केलोधार में हुआ, जहां कार खेतो में घुस गई. हादसे का कारण धुंध का अधिक होना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: 2020-21 के आम बजट पर बिलासपुर के लोगों की राय, इनकम टैक्स स्लैब में होनी चाहिए बढ़ोतरी