मंडी: बंजार बस हादसे के बाद बसों में स्टूडेंट्स को नहीं बिठाने को लेकर मंगलवार को एबीवीपी ने सरकाघाट बस स्टैंड पर चक्का जाम कर दिया. गुस्साए स्टूडेंट्स ने मुख्य सड़क पर चक्का जाम करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नाराज स्टूडेंट्स को मनाने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी मौके पर पहुंचे, लेकिन बात नहीं बन पाई. बाद में एसडीएम व डीएसपी मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया.
बता दें कि धर्मपुर उपमंडल के पिपली, बल्ह, करनोहल, कोहन, कोट, गदोहल, सजाओपीपलु पंचायत, देवब्राड़ता, मसेरन, भरेड़ी, भांबला, फतेहपुर, नबाही, चंद्रुही के स्टूडेंट्स को बसों में नहीं बिठाया जा रहा है. इसकी वजह से छात्र कॉलेज नहीं पहुंच पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: तीन घंटे बिठाने के बावजूद गागल पुलिस चौकी में नहीं हुई सुनवाई, बुजुर्ग ने लगाए धमकाने के भी आरोप
नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर से चलकर पहले पथ परिवहन निगम की कार्यशाला के बाहर नारेबाजी की. इसके बाद में करीब दो किलोमीटर दूर पैदल चलते हुए बस स्टैंड सरकाघाट पहुंच कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्का जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें: बड़ी देर से जागे 'सरकार', 2 बच्चों की मौत के बाद टूटी नेताओं और मंत्रियों की नींद
आनन-फानन में निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र शर्मा भी बस स्टैंड पर पहुंच गए और विद्यार्थियों को मनाने में जुट गए लेकिन विद्यार्थियों ने उनकी कोई बात नहीं सुनी और लिखित आश्वासन मांगने लगे. विद्यार्थियों का गुस्सा क्षेत्रीय प्रबंधक के आश्वासन के साथ भी कम नहीं हुआ. चक्का जाम की वजह से करीब दो घंटे यातायात व्यवस्था चरमरा गई. स्थिति को गंभीर होते हुए देखकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर विद्यार्थियों को समझाने में जुट गए.
परिषद की कॉलेज इकाई के अध्यक्ष सुमीत सकलानी अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकाघाट कॉलेज में 2300 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और उनके कॉलेज में आने-जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में बसें उपलब्ध नहीं हैं. यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा. प्रशासन और निगम प्रबंधक व पुलिस के आश्वासन के बाद विद्यार्थियों ने अपने आंदोलन को स्थगित किया.