करसोग: जिला मंडी के करसोग में विकासकार्यों को और अधिक गति देने के लिए स्थानीय विधायक हीरालाल (Review meeting of MLA Hiralal) ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें अधिकारियों से विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कार्यों की रिपोर्ट की गई. बैठक में विभिन्न विभागों में खाली चल रहे पदों का भी ब्यौरा मांगा गया.
करसोग विधानसभा क्षेत्र (Karsog assembly constituency) में विकासकार्यों को लेकर बुधवार को एक समीक्षा बैठक हुई. स्थानीय विधायक हीरालाल की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय के सभागर में आयोजित हुई इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकासकार्यों के बारे में जानकारी ली गई. इसके अतिरिक्त भविष्य में होने वाले विकासकार्यों को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. इस दौरान सभी विभागों के मुखिया बैठक में उपस्थित रहे. विधायक ने विभागों में खाली चल रहे पदों को लेकर भी रिपोर्ट ली. ताकि सरकार के सामने मामला उठाकर इन पदों को भरा जा सके.
करसोग में सबसे अधिक खाली पद परिवहन निगम में चालकों और परिचालकों के खाली हैं. इसके अतिरिक्त सिविल अस्पताल में विशेषज्ञों के भी पद खाली पड़े है. ऐसे ही अन्य विभागों में भी स्टाफ की कमी है. इस बारे में विधायक विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से चर्चा कर पदों को भरने का प्रयास करेंगे. इस बैठक में करसोग में मिनी सचिवालय, आईटीआई , बहुद्देश्यीय खेल मैदान के चल रहे कार्य की भी प्रोग्रेस रिपोर्ट ली गई. अधिकारियों को इन कार्य में और तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए.
इसके अलावा सब्जी मंडी, अटल आदर्श विद्यालय व पॉलीटेक्निक संस्थान खोले जाने पर भी मंथन किया गया. इस संस्थानों को जमीन पर उतारने के लिए विधायक ने सभी जरूरी औपचारिकिताओं जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं. इस बैठक में विशेष तौर पर पंचायत समिति अध्यक्ष भास्करानंद शर्मा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- CDS Bipin Rawat dead: पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने सीडीएस जनरल विपिन रावत के निधन पर जताया शोक