करसोग: शनिवार को करसोग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से मिला. जिसमें कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए तुरंत प्रभाव से कार्यकारिणी को बदले जाने की मांग रखी. यही नहीं कार्यकर्ताओं ने शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह से भी मुलाकात की और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को बदलने की बात कही.
प्रदेश कांग्रेस मुखिया को अवगत करवाते हुए कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सबको साथ लेकर चलने में पूरी तरह से नाकाम रही है. जिस कारण कई कार्यकर्ता पार्टी से नाराज हैं. यह भी एक वजह है कि मंडी संसदीय सीट के लिए हुए उपचुनाव में करसोग से पार्टी प्रत्याशी को लीड नहीं मिल सकी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर कांग्रेस कमेटी में बदलती है तो पार्टी से नाराज चल रहे कई लोग वापस आ सकते हैं. जिसका फायदा कांग्रेस को आने वाले विधानसभा चुनाव में मिल सकता है.
जिला मंडी के एग्जेक्टिव सचिव उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के सामने करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को बदले जाने की मांग रखी गई. प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की बात को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उचित निर्णय लेने बात कही है. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष को करसोग में चल रहे सदस्यता अभियान के बारे में भी अवगत करवाया गया. उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा, ताकि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजय दिलाई जा सके.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में आम आदमी पार्टी नहीं कोई चुनौती, प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति मजबूत: राठौर