ETV Bharat / city

बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका! हिमाचल में भरे जाएंगे पंचायत सचिव के 630 पद - ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री विरेंद्र कंवर

हिमाचल प्रदेश में जल्द ही पंचायत सचिवों के 630 पद भरे जाएंगे. यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कही है. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि रिक्त पदों की भर्ती से प्रदेश में पुरानी पंचायतों की मजबूती और नवगठित ग्राम पंचायतों में कार्यों को गति मिलेगी.

हिमाचल में भरे जाएंगे पंचायत सचिवों के 630 पद
हिमाचल में भरे जाएंगे पंचायत सचिवों के 630 पद
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 8:39 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 9:26 PM IST

मंडी: प्रदेश में जल्द ही पंचायत सचिवों के 630 पद भरे जाएंगे. साथ ही 124 तकनीकी सहायकों के अलावा ग्राम रोजगार सेवक भी भर्ती किए जाएंगे. यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मंडी जिला के भ्यूली और धनोटू में आयोजित स्वर्ण जयंती पंचपरमेश्वर सम्मेलनों की अध्यक्षता करते हुए कही.

यह कार्यक्रम द्रंग और नाचन विधान सभा क्षेत्र के पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को विभागीय कार्यप्रणाली की जानकारी व प्रशिक्षण देने के लिए आयोजित किए गए थे. इसके उपरांत उन्होंने विकास खंड धनोटू कार्यालय का शुभारंभ एवं लगभग 2 करोड़ रुपये से बनने वाले व्यवसायिक परिसर की आधारशिला रखी.

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि व्यवसायिक परिसर बनने से यहां के स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए उपयुक्त जगह मिलने से फायदा होगा. इससे उनकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी. उन्होंने गोहर व धनोटू में एक-एक कचरा यूनिट लगाने पर बल दिया. हर गांव को कचरा रहित बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

पंचायती राज मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नई पंचायतों के लिए भवन निर्माण हेतु भूमि तलाश करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की सभी नवगठित पंचायतों को जमीन उपलब्ध होने पर भवन निर्माण के लिए तुरंत पर्याप्त धनराशि प्रदान कर रही है.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि द्रंग क्षेत्र में 16 और नाचन क्षेत्र में 12 नई पंचायतें बनाई गई हैं. रिक्त पदों की भर्ती से प्रदेश में पुरानी पंचायतों की मजबूती और नवगठित ग्राम पंचायतों में कार्यों को गति मिलेगी. ग्रामीण विकास मंत्री ने पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक लाभ पंहुचाने में अपना सहयोग दें तथा बीपीएल के चयन में गरीब व्यक्ति का ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बीच पर्यटन कारोबार को पटरी पर लाना बड़ी चुनौती, सरकार का सपना कैसे होगा साकार?

मंडी: प्रदेश में जल्द ही पंचायत सचिवों के 630 पद भरे जाएंगे. साथ ही 124 तकनीकी सहायकों के अलावा ग्राम रोजगार सेवक भी भर्ती किए जाएंगे. यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मंडी जिला के भ्यूली और धनोटू में आयोजित स्वर्ण जयंती पंचपरमेश्वर सम्मेलनों की अध्यक्षता करते हुए कही.

यह कार्यक्रम द्रंग और नाचन विधान सभा क्षेत्र के पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को विभागीय कार्यप्रणाली की जानकारी व प्रशिक्षण देने के लिए आयोजित किए गए थे. इसके उपरांत उन्होंने विकास खंड धनोटू कार्यालय का शुभारंभ एवं लगभग 2 करोड़ रुपये से बनने वाले व्यवसायिक परिसर की आधारशिला रखी.

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि व्यवसायिक परिसर बनने से यहां के स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए उपयुक्त जगह मिलने से फायदा होगा. इससे उनकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी. उन्होंने गोहर व धनोटू में एक-एक कचरा यूनिट लगाने पर बल दिया. हर गांव को कचरा रहित बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

पंचायती राज मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नई पंचायतों के लिए भवन निर्माण हेतु भूमि तलाश करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की सभी नवगठित पंचायतों को जमीन उपलब्ध होने पर भवन निर्माण के लिए तुरंत पर्याप्त धनराशि प्रदान कर रही है.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि द्रंग क्षेत्र में 16 और नाचन क्षेत्र में 12 नई पंचायतें बनाई गई हैं. रिक्त पदों की भर्ती से प्रदेश में पुरानी पंचायतों की मजबूती और नवगठित ग्राम पंचायतों में कार्यों को गति मिलेगी. ग्रामीण विकास मंत्री ने पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक लाभ पंहुचाने में अपना सहयोग दें तथा बीपीएल के चयन में गरीब व्यक्ति का ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बीच पर्यटन कारोबार को पटरी पर लाना बड़ी चुनौती, सरकार का सपना कैसे होगा साकार?

Last Updated : Aug 9, 2021, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.