मंडीः राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में सोमवार को महावीर स्पिनिंग कंपनी ने कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया. कैंपस इंटरव्यू में 120 के करीब युवक और युवतियों ने हिस्सा लिया. साक्षात्कार के दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी से 40 छात्रों का चयन किया गया. महावीर स्पिनिंग कंपनी की ओर से पूरे प्रदेश से 1200 युवाओं और युवतियों की भर्ती की जा रही है, जिसमें मंडी जिला से 150 युवक और युवतियों की भर्ती की जाएगी.
वहीं, आईटीआई मंडी के प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में महावीर स्पिनिंग मिल्स टेक्सटाइल डिवीजन की ओर से कैंपस साक्षात्कार लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को साथ-साथ ही कंपनी द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अभी तक कंपनी ने 40 उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है. मंगलवार को कंपनी की ओर से शमसी आईटीआई में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा की साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा प्रथम माह 7200 रुपये दूसरे व तीसरे माह 7700/- रुपये और उसके बाद 9150 रुपये वेतन प्रति महीने दिया जाएगा.
वहीं, इस मौके पर कंपनी ट्रेनिंग मैनेजर रूप सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा उचित फैसिलिटी मुहैया करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थी 1 साल में 15 ईएल ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा लड़के और लड़कियों के लिए छात्रावास की सुविधा के साथ-साथ पीएफ, ईएसआईसी की सुविधा भी दी जाएगी.
ये भी बने- पांवटा के शहरी इलाके तक पहुंचे जंगली जानवर, फसल के साथ लोगों के घरों को पहुंचा रहे नुकसान
ये भी बने- मार्च 2022 तक पूरा होगा पार्वती परियोजना चरण-2 का काम: एलके त्रिपाठी