मंडी: शुक्रवार को नगर निगम (municipal Corporation) में चार मनोनीत पार्षदों (Nominated Councilors) ने निगम कार्यालय सभागार में शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल (Additional Deputy Commissioner Jatin Lal) ने मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई. नगर निगम में 15 निर्वाचित पार्षद हैं, इसके साथ ही 4 नए सदस्यों के मनोनयन के बाद यह संख्या अब 19 हो गई.
प्रदेश सरकार (state government) ने खलियार वार्ड के रणवीर सिंह, पुरानी मंडी के पंकज कपूर, समखेतर के पुष्प राज कात्यायन और नेला वार्ड के बालक राम का पार्षद के तौर पर मनोनयन कुछ दिन पहले किया था. मनोनीत पार्षदों ने शपथ ग्रहण करने के बाद विकास में योगदान का संकल्प दोहराया. इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त ने चारों मनोनीत पार्षदों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा आशा है कि मनोनीत पार्षद क्षेत्र के साथ साथ शहर के विकास में सक्रिय सहयोग देंगे.
वहीं, नगर निगम महापौर महापौर दीपाली जसवाल (Mayor Deepali Jaswal) ने मनोनयन के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) का आभार व्यक्त किया. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वह सभी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में मिलकर काम करके शहर को आदर्श बनाएंगे. इस अवसर पर उप-महापौर वीरेंद्र भट्ट, पार्षद अलक नंदा हांडा, राजेन्द्र मोहन, योग राज, सुदेश कुमारी, हरदीप सिंह, सुमन ठाकुर, नेहा कुमारी, निर्मल वर्मा सहित अन्य पार्षदगण, नगर निगम के नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार, नागरिक सभा मंडी के अध्यक्ष ओ.पी. कपूर, ब्राह्मण सभा के प्रधान मुरारी शर्मा और अन्य अधिकारी -कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: बड़ा ऐलान: हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार को एक करोड़ का इनाम देगी हिमाचल सरकार
ये भी पढ़ें: शिमला की इस जगह पर भगवान हनुमान ने किया था आराम! आज भी स्वयंभू मूर्ति है स्थापित