सुंदरनगर: जिला के उपमंडल सुंदरनगर में एक व्यक्ति द्वारा पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान हरीश कुमार उम्र 33 साल के रुप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार युवक ट्रक चलाने का कार्य करता था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण घोषित हुए लॉकडाउन के दौरान कुछ दिनों से घर पर ही था. बीएसएल कॉलोनी पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि नगर परिषद के वार्ड नंबर 11 में रहने वाले 33 वर्षीय व्यक्ति ने घर में पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है.
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. हालांकि पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुराना बाजार क्षेत्र में 33 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगा कर आत्महत्या की है, जिससे आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: बल्ह के गुरुकोठा में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, जांच में जुटी पुलिस