ETV Bharat / city

मंडी में घास काटने गई महिला का बिगड़ा संतुलन, खाई में गिरने से हुई मौत - मंडी में खाई में गिरने से महिला की मौत

जिला के उपमंडल करसोग के कांहणु गांव में घास काटने गई महिला की ढाक से गिरकर मौत होने का मामला सामने आया है. मृतिका की पहचान तारामणि निवासी कांहणु गांव के रुप में हुई है.

29 Years Old Woman Died In Ditch In Mandi
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 5:45 AM IST

मंडी: जिला के उपमंडल करसोग के कांहणु गांव में घास काटने गई महिला की ढाक से गिरकर मौत होने का मामला सामने आया है. मृतिका की पहचान तारामणि निवासी कांहणु गांव के रुप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह तारामणि घर से महा सुधार जंगल में घास काटने के लिए गई थी. तभी घास काटते वक्त उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे वो करीब 200 फुट नीचे खाई में गिर गई. घास काटने वाली महिलाओं को घटना का पता चलते ही हादसे की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और तारामणि को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीएसपी अरुण मोदी ने बताया कि उपमंडल करसोग के कांहणु गांव में घास काटने गई महिला की ढाक से गिरकर मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

मंडी: जिला के उपमंडल करसोग के कांहणु गांव में घास काटने गई महिला की ढाक से गिरकर मौत होने का मामला सामने आया है. मृतिका की पहचान तारामणि निवासी कांहणु गांव के रुप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह तारामणि घर से महा सुधार जंगल में घास काटने के लिए गई थी. तभी घास काटते वक्त उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे वो करीब 200 फुट नीचे खाई में गिर गई. घास काटने वाली महिलाओं को घटना का पता चलते ही हादसे की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और तारामणि को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीएसपी अरुण मोदी ने बताया कि उपमंडल करसोग के कांहणु गांव में घास काटने गई महिला की ढाक से गिरकर मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Intro:सरकार के दो साल पूरे होने को आये नहीं बदली चंबा में स्वास्थ्य सुविधाएं की तस्वीर दो साल में खुली सिर्फ तीन पीएचसी ,स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ता हाल पेरामेडिकल स्टाफ सहित कई पद खाली ,

स्पेशल रिपोर्ट
ये रिपोर्ट सिर्फ अंजली शर्मा जी देखें ,

हिमाचल प्रदेश सरकार दो साल का जश्न मनाने जा रही है ,और उसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है ,इसके लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह को बुलाया जाएगा और ये जश्न शिमला में होना तय हुआ है ,लेकिन इन दो सालों में चंबा की तस्वीर नहीं बदल सकी चंबा में दो सालो में सिर्फ जयराम सरकार तीन नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने में कामयाब हुई है ,अगर बात कांग्रेस की करे तो कांग्रेस सर्कार ने दो साल में आठ के करीब प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने में कामयाबी हासिल की थी इसके अलावा तीन तीन सिविल अस्पतालों का दर्जा बढ़ाकर उन्हें 50 से 100 बिस्तर का अस्पताल घोषित किया है जबकि कांग्रेस के समय में पांच स्सिविल अस्पतालों को अपग्रेड करके उन्हें 50 से 100 बिस्तर किया गया था ,अगर बात चंबा के मेडिकल कॉलेज की करें तो इसे कांग्रेस सरकार के समय देश के स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नवी आजाद ने खुलवाने के लिए इसकी घोषणा की और इसे खुलवाया लेकिन उसके बाद पिछले दो सालो से इस मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते ये दिक्कतें पेश आ रही है यहाँ स्टाफ पूरा नहीं होने से लोगो को मेडिकल सुविधाओं का लाभ लेना मुश्किल भरा साबित हो रहा है ,एक तरफ सरकार जश्न की तैयारी में है तो वहीं दूसरी और जिला चंबा एस्पिरेशंल जिला होने के नाते अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है ,
Body:अगर चंबा जिला की बात करे तो यहाँ 45 के आसपास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है और सैट सिविल अस्पताल है और चार समुदायक स्वास्थ्य केंद्र है स्टाफ की कमी है जैसे की हिमाचल प्रदेश के अन्य हिसों में है Conclusion:क्या कहते है डॉ सीएमओ डॉ राजेश
वहीँ दूसरी और चंबा के सीएमओ डॉ राजेश का कहना है की चंबा जिला में पिछले दो सालो में सिर्फ तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुले है जिसे चलते स्टाफ की भी कमी चल रही है 125 में से सिर्फ 80 डाक्टर सेवाएं दे रहे है इसके लावा बाई पद खाली है इसी तरह पेर्मेदिकल स्टाफ की भी काफी कमी है जिसको लेकर सर्कार को बार बार अगढ़ किया जाता रहा है लेकिन पेरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा नहीं किया गया है ,

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.