धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर सिविल अस्पताल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है. अस्पताल निर्माण लागत के लिए 29 करोड़ की मंजूरी दी गई है. सोमवार को लोनिवि के चीफ इंजीनियर जेएस गुलेरिया, अधिक्षण अभियंता एनपीएस चौहान, चीफ आर्किटेक्ट एनएल चंदेल, अधिशाषी अभियंता डिजाइन देवानंद व धर्मपुर मंडल के अधिशाषी अभियंता जयपाल नायक ने अस्पताल का दौरा कर निर्माण कार्यों की रूपरेखा तैयार की.
बता दें कि स्थानीय विधायक व आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर इस अस्पताल को तय समय पर पूरा करने के लिए विभागिय अधिकारियों को आदेश दे चुके हैं. विधायक खुद भी इसकी निगरानी कर रहे हैं और जब भी धर्मपुर दौरे पर होते हैं तो यहां आकर अस्पताल निर्माण कार्य का जायजा लेते हैं. इस अस्पताल में दोनों ओर से गाड़ियों के आने की व्यवस्था रखी गई है. वहीं, अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था का भी पूरा प्रबंध किया गया है, ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों व तीमारदारों को किसी समस्या से न जुझना पड़े.
धर्मपुर अस्पताल में इस क्षेत्र के इलावा जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की करीब आधा दर्जन पंचायतों के लोग अपना इलाज करवाने आते हैं. अस्पताल के भवन निर्माण क बाद यहां आने वाले मरीजों को आधुनिक सुविधाएं दी जायेगी. लोनिवि मंडल धर्मपुर के अधिशाषी अभियंता जयपाल नायक ने बताया कि अस्पताल के निर्माण में कोई कमी नहीं रखी जाएगी. ठेकेदार को युद्धस्तर पर कार्य करने के आदेश कर दिये हैं, ताकि निर्धारित समय में इसका निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा हो सके. अस्पताल भवन निर्माण कार्य को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: लंच डिप्लोमेसी पर राठौर ने बीजेपी को दी राजनीति ना करने की नसीहत