मंडीः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश भर में कर्फ्यू लगाया गया है. प्रशासन की ओर से लोगों को कर्फ्यू का पालन किए जाने को लेकर निर्देश जारी किए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी लोगों का सड़कों पर निकलना जारी है. जिसके चलते अब पुलिस ने सख्ती बरतना शुरु कर दी है. कर्फ्यू उल्लघंन को लेकर पुलिस की ओर से मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं.
जिला मंडी में पुलिस ने अब तक कर्फ्यू और होम क्वारंटाइन के उल्लंघन में 38 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें 10 मामले उन लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं जिन्हें होम क्वारंटाईन के लिए रखा गया था, लेकिन उन्होंने इस निर्देश का पालन नहीं किया.
वहीं, 28 ऐसे लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं जिन्होंने कर्फ्यू का उल्लंघन किया और इस अवधी में सड़कों पर नजर आए. पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ जो कार्रवाई की है उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस ने किस तरह से ऐसे लोगों की पिटाई की है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मामले दर्ज होने की पुष्टि की है.
मंडी जिला पुलिस ने लोगों से कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने का आह्वान किया है. जिला पुलिस का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में लोग अपने घरों पर ही रहें ताकि कोरोना वायरस जैसी महामारी की चपेट में न आए.
ये भी पढ़ें- भारत कोविड-19 ट्रैकर : 724 संक्रमित, 17 की मौत व 66 को अस्पताल से छुट्टी
ये भी पढ़ें- मुश्किल की घड़ी में BJP कार्यकर्ता करेंगे निर्धन-अभावग्रस्त लोगों की सहायता: बिंदल