सरकाघाट: हटली पुलिस ने सरकाघाट क्षेत्र के तहत आने वाली धनालग पंचायत के गांव घरवासड़ा में दो महिलाओं से अवैध लाहण बरामद की है. पुलिस ने दोनों महिलाओं पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि घरवासड़ा में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है, जिससे पुलिस ने धनालग पंचायत के घरवासड़ा गांव में छापामारी की और दो महिलाओं से लाहण बरामद की. पुलिस ने एक महिला से 12 लीटर व दूसरी महिला से 10 लीटर लाहण बरामद की है.
पहले भी बरामद हुई थी शराब
एक दिन पहले इसी पंचायत के मझियाठ में भी पुलिस की स्पेशल जांच टीम ने एक महिला के घर से देशी शराब की 60 बोतलें बरामद की थी. एक बार फिर से उसी महिला के यहां से शराब बरामद की गई है.
थाना प्रभारी डीएसपी ने दी प्रतिक्रिया
थाना प्रभारी हटली सतीश कुमार ने बताया कि सरकाघाट क्षेत्र के गांव घरवासडा में दो महिलाओं से अवैध लाहण बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं,
डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि इस पंचायत में महिलाओं द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है, जो निंदनीय काम है. उन्होंने बताया कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में संपन्न हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राइ रन, 25 लोगों को दी गई वैक्सीन !