सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को सहारा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सहारा योजना की (Sahara Yojana in himachal )शुरुआत की है. इस योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार गंभीर बीमारियों से पीड़ित परिवार का सहारा बनकर प्रतिमाह 3 हजार रुपए की आर्थिक मदद सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में प्रदान कर रही है. इस योजना के माध्यम से अब तक गंभीर बीमारियों से पीड़ित 16 हजार 820 लोगों को प्रदेश सरकार से 56 करोड़ 13 लाख रुपए का सहारा मिल चुका है. वहीं, मंडी जिले की बात की जाए तो इस योजना का लाभ 4 हजार 105 को मुसीबत में (Benefit of Sahara Yojana in Mandi)मिला.
बता दें, मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर का इस ओर विषेष जोर है कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण किसी भी हिमाचली को आर्थिक संकट से न जूझना पड़े. मुख्यमंत्री सहारा योजना के माध्यम से अब तक मंडी जिले में 4 हजार 105 लोगों को 11 करोड़ 73 लाख 47 हजार 203 रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की जा चुकी है. इस योजना के माध्यम से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के एकल परिवार में रहने वाले गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त देखभाल के लिये कार्यान्वित किया जा रहा है. है।
ये भी पढ़ें : ABVP protest in Dharamshala: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और HPU के कुलपति की उतारी गई आरती, जानें पूरा मामला