मंडी: सोमवार को जोगिंदर नगर के लडभड़ोल में एक बेहद दर्दनाक हादसा पेश आया है. लडभड़ोल बाजार में सुबह बंदरों के हमले से बचने की कोशिश करते हुए एक मासूम की मौत हो गई. इस दुखद हादसे के बाद समूचे लडभड़ोल क्षेत्र में शोक का माहौल है.
जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय दिव्यांश शर्मा सुबह करीब 6 बजे अपने घर की दूसरी मंजिल पर था तभी अचानक उस पर एक बंदरों ने हमला कर दिया. बंदरों के हमले से बचने की कोशिश करते हुए दिव्यांश अचानक दूसरी छत से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में दिव्यांश को सिर में गंभीर चोट आईं.
इस घटना के उपरांत परिजन घायल अवस्था में दिव्यांश को सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर लेकर गए, जहां उसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के उपरांत विवेकानंद अस्पताल अस्पताल रेफर कर दिया.
पालमपुर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया. व्यापार मंडल लडभड़ोल ने इस घटना पर गहरा शोक प्रकट किया और बाजार को भी बंद रखा. वहीं, तहसीलदार लडभड़ोल मेघना गोस्वामी ने भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने एक बार फिर मंडयाली धाम को किया याद, बोले: वैक्सीनेशन में सिराजियों का अहम योगदान