ETV Bharat / city

करसोग में भरे जाएंगे आशा वर्कर के 11 पद: 19 सितंबर तक जमा होंगे आवेदन - करसोग में भरे जाएंगे आशा वर्कर के पद

(posts of Asha worker will be filled in Karsog) स्वास्थ्य खंड में आशा वर्कर 11 पद भरे जाएंगे. इसके लिए इच्छुक अभ्यार्थी कागज पर 19 सितंबर तक आवेदन जमा करवा सकते हैं. आवेदन के वक्त अभ्यार्थी को पूरा पता और मोबाइल नंबर देना होगा.

करसोग
करसोग
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 10:51 AM IST

करसोग: स्वास्थ्य खंड में आशा वर्कर 11 पद भरे (posts of Asha worker will be filled in Karsog) जाएंगे. इसके लिए इच्छुक अभ्यार्थी कागज पर 19 सितंबर तक आवेदन जमा करवा सकते हैं. आवेदन के वक्त अभ्यार्थी को पूरा पता और मोबाइल नंबर देना होगा. साक्षात्कार की तिथि बाद में घोषित की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक उम्मीदवार वार्ड की स्थाई निवासी होनी चाहिए. अभ्यार्थी की आयु 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

अभ्यार्थी कम से कम 8वीं पास होना चाहिए. इसके अतिरिक्त शादीशुदा, विधवा, तलाकशुदा व एकल नारी को प्राधामिकता दी जाएगी. खंड चिकित्सा अधिकारी करणजीत सिंह ने बताया स्वास्थ्य खंड करसोग के तहत 11 पंचायतों में आशा कार्यकर्ताओं का एक एक पद भरा जाना है. इसके लिए अंतिम तारीख 19 सितंबर निर्धारित की गई है.

इन वार्डों में भरा जाएगा पद: आशा कार्यकर्ताओं का एक-एक पद ग्राम पंचायत कांडा के वार्ड रेशटाधार और सैंजी, ग्राम पंचायत खडगन के वार्ड पुनी और बाहनघघीमन, ग्राम पंचायत मशोग के तहत वार्ड मशोग, पडयाडु और समध, ग्राम पंचायत बालिंडी के वार्ड शमलोट, शेगली और अलसिंडी, ग्राम पंचायत सोरता के तहत वार्ड बकारण, कुशाल व मढ़ीधार, ग्राम पंचायत सवामाहुं के तहत भवनाला और सवामाहुं, ग्राम पंचायत थली के वार्ड बाग और बरोड़, ग्राम पंचायत कुफरीधार के तहत वार्ड कुफरीधार, कांडा और घनोल, ग्राम पंचायत सुई कुफरीधार वार्ड सुई वन, सुई टू, बठुना, थाच और छंडयारा, ग्राम पंचायत नवीधार के वार्ड बाग वन, खैर वन और खैर टू, ग्राम पंचायत शाहोट के तहत वार्ड बीरन, शाहोट, खनयोली, धधेड़, गनेई, अरकी, क्यारा और बैहली सैरी में भरा जाना है.

करसोग: स्वास्थ्य खंड में आशा वर्कर 11 पद भरे (posts of Asha worker will be filled in Karsog) जाएंगे. इसके लिए इच्छुक अभ्यार्थी कागज पर 19 सितंबर तक आवेदन जमा करवा सकते हैं. आवेदन के वक्त अभ्यार्थी को पूरा पता और मोबाइल नंबर देना होगा. साक्षात्कार की तिथि बाद में घोषित की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक उम्मीदवार वार्ड की स्थाई निवासी होनी चाहिए. अभ्यार्थी की आयु 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

अभ्यार्थी कम से कम 8वीं पास होना चाहिए. इसके अतिरिक्त शादीशुदा, विधवा, तलाकशुदा व एकल नारी को प्राधामिकता दी जाएगी. खंड चिकित्सा अधिकारी करणजीत सिंह ने बताया स्वास्थ्य खंड करसोग के तहत 11 पंचायतों में आशा कार्यकर्ताओं का एक एक पद भरा जाना है. इसके लिए अंतिम तारीख 19 सितंबर निर्धारित की गई है.

इन वार्डों में भरा जाएगा पद: आशा कार्यकर्ताओं का एक-एक पद ग्राम पंचायत कांडा के वार्ड रेशटाधार और सैंजी, ग्राम पंचायत खडगन के वार्ड पुनी और बाहनघघीमन, ग्राम पंचायत मशोग के तहत वार्ड मशोग, पडयाडु और समध, ग्राम पंचायत बालिंडी के वार्ड शमलोट, शेगली और अलसिंडी, ग्राम पंचायत सोरता के तहत वार्ड बकारण, कुशाल व मढ़ीधार, ग्राम पंचायत सवामाहुं के तहत भवनाला और सवामाहुं, ग्राम पंचायत थली के वार्ड बाग और बरोड़, ग्राम पंचायत कुफरीधार के तहत वार्ड कुफरीधार, कांडा और घनोल, ग्राम पंचायत सुई कुफरीधार वार्ड सुई वन, सुई टू, बठुना, थाच और छंडयारा, ग्राम पंचायत नवीधार के वार्ड बाग वन, खैर वन और खैर टू, ग्राम पंचायत शाहोट के तहत वार्ड बीरन, शाहोट, खनयोली, धधेड़, गनेई, अरकी, क्यारा और बैहली सैरी में भरा जाना है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.