कुल्लू: खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में आयोजित 'विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस' समारोह के उपलक्ष्य में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू को खाद्य सुरक्षा श्रेष्ठता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. जिसे कुल्लू जिले की सहायक आयुक्त भविता टंडन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से ग्रहण किया.
गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश का कुल्लू जिला खाद्य सुरक्षा श्रेष्ठता प्रमाण पत्र प्राप्त करने (Kullu District Achieve Food Safety Excellence Certificate) वाला पहला जिला बना है. उक्त कार्यक्रम में देशभर से 75 श्रेष्ठ जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस समारोह में भारतीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण सिंघल एवं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. वहीं, दूसरी ओर खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में यह सम्मान उपलब्धि से कम नहीं है.सहायक आयुक्त भविता टंडन का कहना है कि ईट राइट मेले के माध्यम से भी लोगों को पोषण तत्वों के बारे में जानकारी दी गई थी. ताकि लोगों को अपने दैनिक आहार में स्वास्थ्य पूरक पोषण उचित मात्रा में मिल सके.
बता दें कि बीते साल भी दिसंबर माह में कुल्लू में ईट राइट मेले का आयोजन किया गया था और बीते दिनों ही लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से ईट राइट मेले का आयोजन किया गया था. जनजातीय जिला में पहली बार ईट राइट मेले का सफल आयोजन हुआ था और यहां पर भी लोगों को पोषाहार से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई थी.