ETV Bharat / city

Dohranala Bridge Kullu: 6 सालों में भी पूरा नहीं हो पाया दोहरानाला पुल का कार्य, ग्रामीणों ने लगाए आरोप - himachal pradesh news hindi

कुल्लू में दोहरानाला से चेष्टा सड़क पर 6 साल पूर्व से बन रहे पुल का निर्माण कार्य अभी भी पूरा नहीं हो पाया है. इसी को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल प्रशासन से मिला और पुल निर्माण कार्य में (dohranala bridge kullu) तेजी लाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पुल को लेकर राजनीति की जा रही है. पुल का कार्य पूरा न होने के चलते कृषि उत्पाद भी समय पर सब्जी मंडियों में नहीं पहुंच रहे हैं, जिस कारण किसान भी परेशान हैं. उन्होंने मांग की है जल्द ही पुल के निर्माण कार्य को पूरा किया जाए ताकि आम जनता को सुविधा मिल सके.

Dohranala Bridge Kullu
दोहरानाला पुल के कार्य में हो रही देरी
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 6:39 PM IST

कुल्लू: कुल्लू की शिलीराजगिरी पंचायत के लोगों को सरकार ने सड़क सुविधा तो दे दी है, लेकिन दोहरानाला से चेष्टा सड़क पर 6 साल पूर्व से बन रहे पुल का निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है. ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि किसानों की मुश्किलों को देखते हुए इसका निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए. स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल इस बारे जिला प्रशासन से मिला और पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल ग्रामीणों का कहना है कि साल 2016 में करीब एक करोड़ रुपये से दोहरानाला पुल का शिलान्यास पूर्व मंत्री स्व. कर्ण सिंह ने किया था लेकिन भाजपा सरकार के आते ही पुल का कार्य बंद हो गया. इसके (dohranala bridge kullu) बाद लोगों ने पुल के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया लेकिन पुल का कार्य इतनी धीमी गति से हुआ कि आज भी पूरा नहीं हो पाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुल को लेकर राजनीति हो रही है. करीब 15 गांवों के सैकड़ों लोगों को सड़क सुविधा तो मिल गई, लेकिन दोहरानाला में पुल नहीं बन पाया है.

दोहरानाला पुल के कार्य में हो रही देरी

ग्रामीणों ने कई बार लोक निर्माण विभाग से मांग उठाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सेब सीजन शुरू हो चुका है और ग्रामीणों को सड़क सुविधा होने के बावजूद फसलों को पीठ पर ढोकर लाना पड़ रहा है. पुल के बनने से शगाड़, चेष्टा, भाखली, पिची, खारका, शेलगी, कावा शांगली, कोट, तेनसेरी सहित अन्य पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा. लोगों ने बताया कि दोहरानाला पुल बनाने में जिस ठेकेदार को टेंडर दिया गया था वह धीमी गति से कार्य कर रहा है. इसमें पहले कार्य को अधूरा छोड़ काम बंद कर दिया था. इस पर विभाग ने ठेकेदार को पेनल्टी भी लगाई है.

स्थानीय युवक का कहना है कि पुल का कार्य पूरा न होने के (dohranala bridge kullu) चलते कृषि उत्पाद भी समय पर सब्जी मंडियों में नहीं पहुंच रहे हैं और कई लोग अपने उत्पाद खेतों में ही फेंक रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीते कुछ माह पहले इसके कार्य में भी तेजी लाई गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से इसका निर्माण कार्य ठप हो गया है. ऐसे में जिला प्रशासन से आग्रह है कि दर्जनों गांव की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस पुल का निर्माण कार्य जल्द किया जाए.

ये भी पढ़ें: विधायक को क्या मालूम हमारे समय में नहीं होती थी सांसद व विधायक निधि: महेश्वर सिंह

कुल्लू: कुल्लू की शिलीराजगिरी पंचायत के लोगों को सरकार ने सड़क सुविधा तो दे दी है, लेकिन दोहरानाला से चेष्टा सड़क पर 6 साल पूर्व से बन रहे पुल का निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है. ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि किसानों की मुश्किलों को देखते हुए इसका निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए. स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल इस बारे जिला प्रशासन से मिला और पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल ग्रामीणों का कहना है कि साल 2016 में करीब एक करोड़ रुपये से दोहरानाला पुल का शिलान्यास पूर्व मंत्री स्व. कर्ण सिंह ने किया था लेकिन भाजपा सरकार के आते ही पुल का कार्य बंद हो गया. इसके (dohranala bridge kullu) बाद लोगों ने पुल के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया लेकिन पुल का कार्य इतनी धीमी गति से हुआ कि आज भी पूरा नहीं हो पाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुल को लेकर राजनीति हो रही है. करीब 15 गांवों के सैकड़ों लोगों को सड़क सुविधा तो मिल गई, लेकिन दोहरानाला में पुल नहीं बन पाया है.

दोहरानाला पुल के कार्य में हो रही देरी

ग्रामीणों ने कई बार लोक निर्माण विभाग से मांग उठाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सेब सीजन शुरू हो चुका है और ग्रामीणों को सड़क सुविधा होने के बावजूद फसलों को पीठ पर ढोकर लाना पड़ रहा है. पुल के बनने से शगाड़, चेष्टा, भाखली, पिची, खारका, शेलगी, कावा शांगली, कोट, तेनसेरी सहित अन्य पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा. लोगों ने बताया कि दोहरानाला पुल बनाने में जिस ठेकेदार को टेंडर दिया गया था वह धीमी गति से कार्य कर रहा है. इसमें पहले कार्य को अधूरा छोड़ काम बंद कर दिया था. इस पर विभाग ने ठेकेदार को पेनल्टी भी लगाई है.

स्थानीय युवक का कहना है कि पुल का कार्य पूरा न होने के (dohranala bridge kullu) चलते कृषि उत्पाद भी समय पर सब्जी मंडियों में नहीं पहुंच रहे हैं और कई लोग अपने उत्पाद खेतों में ही फेंक रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीते कुछ माह पहले इसके कार्य में भी तेजी लाई गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से इसका निर्माण कार्य ठप हो गया है. ऐसे में जिला प्रशासन से आग्रह है कि दर्जनों गांव की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस पुल का निर्माण कार्य जल्द किया जाए.

ये भी पढ़ें: विधायक को क्या मालूम हमारे समय में नहीं होती थी सांसद व विधायक निधि: महेश्वर सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.