ETV Bharat / city

आशा कुमारी बोलीं- कांग्रेस में महिला भी मुख्यमंत्री बन सकती है, बिलासपुर में इसलिए निकल रहा है घरों से पानी, पढ़ें बड़ी खबरें - Nalwar fair Sundernagar

कांग्रेस पार्टी की विधायक आशा कुमारी ने जयराम (MLA Asha Kumari On CM Jairam) पर तंज कसते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री हमेशा कहते रहते हैं कि आशा कुमारी मुख्यमंत्री बनने के सपने देखती हैं. जिस पर विधायक आशा कुमारी ने कहा कि 'मैं मुख्यमंत्री जी को बधाई देती हूं कि वह मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन यह हमारी पार्टी का फैसला है. हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों से जो विधायक चुनकर आएंगे उनमें से कोई भी विधायक बन सकता है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार को राज्यसभा में उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी (Kuldeep Rathore on Sikander Kumar) है. वहीं दूसरी तरफ राठौर ने वीसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने विवि को संघ का अड्डा बनाया हुआ है. पढ़ें बड़ी खबरें...

HIMACHAL HINDI NEWS
हिमाचल हिंदी समाचार
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 7:01 PM IST

'जयराम जी' कांग्रेस में महिला भी मुख्यमंत्री बन सकती है: विधायक आशा कुमारी

कांग्रेस पार्टी की विधायक आशा कुमारी ने जयराम (MLA Asha Kumari On CM Jairam) पर तंज कसते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री हमेशा कहते रहते हैं कि आशा कुमारी मुख्यमंत्री बनने के सपने देखती हैं. जिस पर विधायक आशा कुमारी ने कहा कि 'मैं मुख्यमंत्री जी को बधाई देती हूं कि वह मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन यह हमारी पार्टी का फैसला है. हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों से जो विधायक चुनकर आएंगे उनमें से कोई भी विधायक बन सकता है.

राज्यपाल ने धर्मशाला में इंटर यूनिवर्सिटी महिला नेटबॉल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने धर्मशाला में आयोजित अखिल भारतीय अन्तर-विश्वविद्यालय महिला नेटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने (Women Netball Competition at Dharamshala) राज्य में खेल का माहौल बनाने की आवश्यकता पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों की भी सराहना की.

एचपीयू बना आरएसएस का अड्डा, वीसी बैक डेट से कर रहे तबादले: कुलदीप राठौर

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार को राज्यसभा में उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी (Kuldeep Rathore on Sikander Kumar) है. वहीं दूसरी तरफ राठौर ने वीसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने विवि को संघ का अड्डा बनाया हुआ है. हेतों को लाभ देने का कार्य उन्होंने किया है.

मंडी: चिट्टे का मास्टरमाइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे, लंबे समय से थी तलाश

मंडी पुलिस लगातार नशातस्करों पर शिकंजा कसे हुए है. इसी मुहिम के तहत पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. शनिवार देर रात को चिट्टे के मास्टर माइंड (Mandi police arrested youths with chitta) बताए जा रहे युवक पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें से इन्द्र सिंह की तलाश करसोग पुलिस को काफी समय से थी. इंद्र सिंह को चिट्टे का मास्टर माइंड बताया जा रहा है.

सोलन बाजार में आम आदमी पार्टी का शक्ति प्रदर्शन, निकाली गई विजय संकल्प रैली

सोलन में आज रविवार को आप द्वारा विजय संकल्प रैली का आयोजन (Aam Aadmi Party rally in Solan) किया गया. इस रैली में कारों और बाइक पर केजरीवाल की तस्वीर लगा कर शहर वासियों को संदेश देने का प्रयास किया गया कि पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर वह यहां भी विजय हासिल करेंगे और दोनों राजनितिक दलों का तिलिस्म तोड़ेंगे.

सीएम जयराम ठाकुर का ऐलान, सिलाई अध्यापिकाओं की सेवाओं को नियमित करने के लिए गठित होगी कमेटी

हिमाचल में सिलाई अध्यापिकाओं (sewing teachers in Himachal) को नियमित करने को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. सीएम जयराम ने ऐलान ऐलान किया है कि राज्य सरकार सिलाई अध्यापिकाओं को नियमित करने के लिए पॉलिसी बनाने को लेकर कमेटी का गठन (CM jairam on regularize sewing teachers in Himachal ) करेगी. सिलाई अध्यापिकाओं के प्रतिनिधिमंडल ने BMS के बैनर तले सीएम जयराम से शिमला में मुलाकात की है.

बिलासपुर के नलवाड़ी मेले में राज्य स्तरीय कुश्ती का आगाज, दंगल में दम दिखाएंगे पहलवान

नलवाड़ी मेले में (Nalwari fair of Bilaspur) इस वर्ष दंगल प्रतियोगिता में नामी-गिरामी पहलवानों को आंमत्रित किया गया है. इनमें राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान मेले के दौरान अपने-अपने दांव पेच दिखाएंगें. नलवाड़ी मेले में कुश्तियों का आयोजन 20 मार्च से 23 मार्च तक लूहणू स्टेडियम में किया जा रहा है.


'खेलेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया' थीम पर मंडी में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

नलवाड़ मेला सुंदरनगर में 'खेलेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया' थीम पर क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया (Nalwar fair Sundernagar) गया. मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया. इस दौरान धावकों ने खूब पसीना (Cross country running competition in Sundernagar) बहाया.

राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला 2022 की तैयारी शुरू, सुंदरनगर में काष्ठ सिंहासन का प्रतिष्ठा समारोह आयोजित

सुंदरनगर में राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला 2022 (state level Suket Devta Fair 2022) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सुकेत देवता मेला को लेकर रविवार को देव मूल मांहूनाग जी बखारी कोठी करसोग के काष्ठ सिंहासन का प्रतिष्ठा समारोह सुंदरनगर के जवाहर (Consecration ceremony of the wooden throne held in Sundernagar) में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

बिलासपुर में इसलिए निकल रहा है घरों से पानी, हाइड्रोलॉजिस्ट टीम ने किया खुलासा

इन दिनों हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में लोगों के घरों के अंदर फर्श और दीवारों से पानी के रिसाव होने की खबरें सामने आ रही हैं. मीडिया में (Water Leakage In Homes In Bilaspur) मामला तब उजागर हुआ जब बीते कल बिलासपुर जिले में इसी तरह के मामले का निरीक्षण करने खुद उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय पहुंचे. वहीं, रविवार को लोगों के घरों से निकल रहे पानी की जांच करने के लिए हाइड्रोलॉजिस्ट की टीम पहुंची. आखिर टीम जांच करने के बाद क्या बोली उसके लिए पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें : India Exports: बासमती चावल व दार्जिलिंग चाय के बाद इन भारतीय उत्पादों की विश्व बाजार में पैठ

'जयराम जी' कांग्रेस में महिला भी मुख्यमंत्री बन सकती है: विधायक आशा कुमारी

कांग्रेस पार्टी की विधायक आशा कुमारी ने जयराम (MLA Asha Kumari On CM Jairam) पर तंज कसते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री हमेशा कहते रहते हैं कि आशा कुमारी मुख्यमंत्री बनने के सपने देखती हैं. जिस पर विधायक आशा कुमारी ने कहा कि 'मैं मुख्यमंत्री जी को बधाई देती हूं कि वह मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन यह हमारी पार्टी का फैसला है. हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों से जो विधायक चुनकर आएंगे उनमें से कोई भी विधायक बन सकता है.

राज्यपाल ने धर्मशाला में इंटर यूनिवर्सिटी महिला नेटबॉल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने धर्मशाला में आयोजित अखिल भारतीय अन्तर-विश्वविद्यालय महिला नेटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने (Women Netball Competition at Dharamshala) राज्य में खेल का माहौल बनाने की आवश्यकता पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों की भी सराहना की.

एचपीयू बना आरएसएस का अड्डा, वीसी बैक डेट से कर रहे तबादले: कुलदीप राठौर

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार को राज्यसभा में उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी (Kuldeep Rathore on Sikander Kumar) है. वहीं दूसरी तरफ राठौर ने वीसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने विवि को संघ का अड्डा बनाया हुआ है. हेतों को लाभ देने का कार्य उन्होंने किया है.

मंडी: चिट्टे का मास्टरमाइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे, लंबे समय से थी तलाश

मंडी पुलिस लगातार नशातस्करों पर शिकंजा कसे हुए है. इसी मुहिम के तहत पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. शनिवार देर रात को चिट्टे के मास्टर माइंड (Mandi police arrested youths with chitta) बताए जा रहे युवक पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें से इन्द्र सिंह की तलाश करसोग पुलिस को काफी समय से थी. इंद्र सिंह को चिट्टे का मास्टर माइंड बताया जा रहा है.

सोलन बाजार में आम आदमी पार्टी का शक्ति प्रदर्शन, निकाली गई विजय संकल्प रैली

सोलन में आज रविवार को आप द्वारा विजय संकल्प रैली का आयोजन (Aam Aadmi Party rally in Solan) किया गया. इस रैली में कारों और बाइक पर केजरीवाल की तस्वीर लगा कर शहर वासियों को संदेश देने का प्रयास किया गया कि पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर वह यहां भी विजय हासिल करेंगे और दोनों राजनितिक दलों का तिलिस्म तोड़ेंगे.

सीएम जयराम ठाकुर का ऐलान, सिलाई अध्यापिकाओं की सेवाओं को नियमित करने के लिए गठित होगी कमेटी

हिमाचल में सिलाई अध्यापिकाओं (sewing teachers in Himachal) को नियमित करने को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. सीएम जयराम ने ऐलान ऐलान किया है कि राज्य सरकार सिलाई अध्यापिकाओं को नियमित करने के लिए पॉलिसी बनाने को लेकर कमेटी का गठन (CM jairam on regularize sewing teachers in Himachal ) करेगी. सिलाई अध्यापिकाओं के प्रतिनिधिमंडल ने BMS के बैनर तले सीएम जयराम से शिमला में मुलाकात की है.

बिलासपुर के नलवाड़ी मेले में राज्य स्तरीय कुश्ती का आगाज, दंगल में दम दिखाएंगे पहलवान

नलवाड़ी मेले में (Nalwari fair of Bilaspur) इस वर्ष दंगल प्रतियोगिता में नामी-गिरामी पहलवानों को आंमत्रित किया गया है. इनमें राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान मेले के दौरान अपने-अपने दांव पेच दिखाएंगें. नलवाड़ी मेले में कुश्तियों का आयोजन 20 मार्च से 23 मार्च तक लूहणू स्टेडियम में किया जा रहा है.


'खेलेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया' थीम पर मंडी में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

नलवाड़ मेला सुंदरनगर में 'खेलेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया' थीम पर क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया (Nalwar fair Sundernagar) गया. मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया. इस दौरान धावकों ने खूब पसीना (Cross country running competition in Sundernagar) बहाया.

राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला 2022 की तैयारी शुरू, सुंदरनगर में काष्ठ सिंहासन का प्रतिष्ठा समारोह आयोजित

सुंदरनगर में राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला 2022 (state level Suket Devta Fair 2022) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सुकेत देवता मेला को लेकर रविवार को देव मूल मांहूनाग जी बखारी कोठी करसोग के काष्ठ सिंहासन का प्रतिष्ठा समारोह सुंदरनगर के जवाहर (Consecration ceremony of the wooden throne held in Sundernagar) में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

बिलासपुर में इसलिए निकल रहा है घरों से पानी, हाइड्रोलॉजिस्ट टीम ने किया खुलासा

इन दिनों हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में लोगों के घरों के अंदर फर्श और दीवारों से पानी के रिसाव होने की खबरें सामने आ रही हैं. मीडिया में (Water Leakage In Homes In Bilaspur) मामला तब उजागर हुआ जब बीते कल बिलासपुर जिले में इसी तरह के मामले का निरीक्षण करने खुद उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय पहुंचे. वहीं, रविवार को लोगों के घरों से निकल रहे पानी की जांच करने के लिए हाइड्रोलॉजिस्ट की टीम पहुंची. आखिर टीम जांच करने के बाद क्या बोली उसके लिए पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें : India Exports: बासमती चावल व दार्जिलिंग चाय के बाद इन भारतीय उत्पादों की विश्व बाजार में पैठ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.