कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मलाणा में पश्चिम बंगाल के चार लापता ट्रैकरों की तलाश में 15 सदस्यों की टीम लगातार जुटी हुई है. शनिवार दोपहर तक (West Bengal Four Trekkers Missing) लापता ट्रैकरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ऐसे में रेस्क्यू टीम को भी उनकी तलाश में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मलाणा की टिब्बा पहाड़ी पहुंचने के लिए ही रेस्क्यू टीम को 2 दिन का समय लग गया.
लापता हुए पर्वतारोही की पहचान 43 वर्षीय अभिजीत बानिक निवासी 57/ एक गर्पर रोड, डाकघर परशि बागान कोलकाता (पश्चिम बंगाल), 43 वर्षीय चिन्मय मोंडल निवासी हृदयपुर शांति नगर उद्यान पारा, डाकघर हैदयपुर, कोलकता (पश्चिम बंगाल), 37 वर्षीय दिवेश दास 2/105 श्री कालोनी, डाकघर रीजेंट एस्टेट जादवपुर, कोलकाता (पश्चिम बंगाल), 31 वर्षीय बिनोय दास निवासी इनायतपुर, कोलकता (पश्चिम बंगाल)के रूप में हुई है.
पांचवां ट्रैकर मनोज नाथ निवासी कुंडी रामनगर, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला है. बेस कैंप को लौटे मनोज ने प्रशासन को साथियों के लापता होने की सूचना दी. मनोज ने बताया (Four Trekkers Missing In Malana) कि 18 अगस्त को पांचों ट्रैकर्स कोलकाता से चले थे और 21 अगस्त को मनाली पहुंचे. इन्होंने मणिकर्ण के निकट जरी से 22 अगस्त को माउंट अली रत्नी टिब्बा का रुख किया. सभी ने 15 सितंबर को वापस हावड़ा पहुंचना था. इस बीच रास्ता भटकने से चार लापता हो गए.
पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी का कहना है कि अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबंधित खेल संस्थान के पर्वतारोहियों का 15 सदस्यीय दल खोज और बचाव के लिए मनाली से रवाना हो गया है. टीम अपने साथ सैटेलाइट फोन ले गई है, क्योंकि इस क्षेत्र में कोई मोबाइल फोन नेटवर्क नहीं है. जल्द सभी लापता लोगों को तलाश लिया जाएगा.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के ट्रैकरों का 7 लोगों का दल ट्रैकिंग के लिए निकला था, लेकिन मलाणा के ऊपर देउ रत्न टिब्बा में 4 ट्रैकर अचानक लापता हो गए. इस ट्रेकिंग दल में शामिल 1 कुक व 2 अन्य लोग वापस मलाणा पहुंच गए. उन्होंने मलाणा में लोगों को चारों पर्यटकों के लापता होने की जानकारी दी. स्थानीय पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया गया. कुल्लू प्रशासन ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण (Atal Bihari Vajpayee Mountaineering Institute) संस्थान से संपर्क किया गया और एक रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया और लापता ट्रैकरों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- कुल्लू में पश्चिम बंगाल के 4 ट्रैकर लापता, तलाश के लिए टीम रवाना
ये भी पढ़ें: Trekking Ban In Kinnaur: किन्नौर में सभी ट्रैकिंग रूटों पर रोक, बढ़ते हादसों के चलते लिया फैसला