कुल्लू: जिला में प्रशासन द्वारा मतदाता वेरिफिकेशन अभियान शुरू किया गया है. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा सभी मतदाताओं से 15 अक्टूबर तक अपना सत्यापन करवाने की अपील की है.
रविवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में निर्वाचन आयोग के मतदाता वेरिफिकेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डॉ. ऋचा ने बताया कि यह सत्यापन बूथ लेवल अधिकारी, तहसील, एसडीएम और जिला निर्वाचन कार्यालय के अलावा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल, लोकमित्र केंद्र या 1950 नंबर पर उपलब्ध मतदाता हेल्पलाइन के माध्यम से भी करवाया जा सकता है.
डीसी ने बताया कि पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशनकार्ड, बैंक पासबुक, किसान पहचान-पत्र या सरकारी-अर्धसरकारी कर्मचारी पहचान-पत्र में से किसी एक दस्तावेज की प्रतिलिपि प्रस्तुत करके मतदाता अपना ब्यौरा सत्यापित करवा सकते हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान सभी बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे. वे मृत या स्थान छोड़ चुके मतदाताओं, नए संभावित मतदाताओं और मतदान केंद्रों के भवनों का ब्यौरा एकत्रित करेंगे.
इससे पहले निर्वाचन विभाग के तहसीलदार चुन्नी लाल ठाकुर ने जिला निर्वाचन अधिकारी, अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों और आम मतदाताओं का स्वागत किया. मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. समारोह के दौरान कई मतदाताओं ने मौके पर ही अपना सत्यापन भी करवाया.
ये भी पढ़ें- आजादी के 73 साल बाद भी 'देवभूमि' के इन गांवों में नहीं है सड़क, मरीजों को कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ता है अस्पताल